कुछ चीज़ों का खोना बहुत जरूरी हैं,
रातों को चैन से सोना बहुत जरूरी हैं,
यार जब उसे गम नहीं हैं जुदाई का,
हमारा भी बेफिक्र होना बहुत जरूरी हैं,
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखा हैं,
इस धोखे पर ना ही रोना बहुत जरूरी हैं ,
है बहुत जरूरी शुकून और पैसा कमाना,
याद रहे मेहनत का खाना बहुत जरूरी हैं||
-माही
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X