जो दिख रहा है उसी के अंदर जो अन-दिखा है वो शा'इरी है
जो कह सका था वो कह चुका हूँ जो रह गया है वो शा'इरी है
ये शहर सारा तो रौशनी में खिला पड़ा है सो क्या लिखूँ मैं
वो दूर जंगल की झोंपड़ी में जो इक दिया है वो शा'इरी है
दिलों के माबैन गुफ़्तुगू में तमाम बातें इज़ाफ़तें हैं
तुम्हारी बातों का हर तवक़्क़ुफ़ जो बोलता है वो शा'इरी है
तमाम दरिया जो एक समुंदर में गिर रहे हैं तो क्या 'अजब है
वो एक दरिया जो रास्ते में ही रह गया है वो शा'इरी हैहमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें।
कमेंट
कमेंट X