हर व्यक्ति, हर शहर, हर देश का नाम
उसकी अपनी विशेषताओं का प्रतिबिंब होता है
जैसे कि पाकिस्तान अपने काले कारनामों की बदौलत
उसका नाम आतंकवादी पाकिस्तान कर दिया है
पाकिस्तान एक आतंकी के फितरत को
पैसों से ख़रीदे गये जानवरों को
पालने वाला तबेलों का घर है
यह आतंकिस्तान !
कैसे एक सेकेंड में
एक नहीं दो नहीं
पूरी की पूरी टुकड़ी को
सदा-सदा के लिए सुला
इतना बड़ा नरसंहार कर
अठूता सा हो गया
यही तो है आतंक
और आतंक फैलाने वाले मानुष
यह इंसान नहीं इंसान के रूप में बदजात भेड़िये हैं
आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X