कुछ होते हैं सपने रंगीन
तो कुछ हसीन
कुछ सपने देखते नहीं
दिखाते हैं
सपनों ही सपनों में
आपको झुलाते हैं।
मंच पर आते ही वे
फूल मालाओं से लद गए
आगे-पीछे दाएं- बाएं
चमचों से बंध गए
चमचों ने आपको
कंधों पर उठाकर
जय-जयकार का नारा लगाया
उन्होंने आपको अपने
रंगीन सपनों में झुलाया
भोली जनता
उनके हसीन सपनों पर
फिदा हो गई
नेता जी के साथ
चमचों की भीड़ विदा हो गई
आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X