आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

'विद्रोही' औरतों की पीड़ा को दर्ज करते हैं- औरतें रोती जाती हैं, मरद मारते जाते हैं

रमाशंकर यादव 'विद्रोही'
                
                                                         
                            मामला चाहे तलाक का हो या दहेज का, किसी भी तरह का शोषण हो, स्त्रियां इस पीड़ के केन्द्र में रही हैं। यह अलग बात है कि इतिहास औरतों के कुर्बानियों से भी पटा पड़ है।
                                                                 
                            

लेकिन इसके बावजूद जब-जब स्त्रियों पर अत्याचार हुआ तब-तब कवि हृदय घायल हुआ और उनकी पीड़ा को कहीं न कहीं कलमबंद किया। कवि रमाशंकर यादव 'विद्रोही' स्त्री मन की व्यथा को अपनी कविता में कुछ इस तरह दर्ज करते हैं-  

कुछ औरतों ने अपनी इच्छा से कूदकर जान दी थी
ऐसा पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है
और कुछ औरतें अपनी इच्छा से चिता में जलकर मरी थीं
ऐसा धर्म की किताबों में लिखा हुआ है

मैं कवि हूँ, कर्त्ता हूँ
क्या जल्दी है आगे पढ़ें

...जो श्रीमानों ने औरतों और बच्चों के खिलाफ पेश किए हैं

7 वर्ष पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर