आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

तेरी तस्वीर

                
                                                         
                            तेरी तस्वीर बनानी थी
                                                                 
                            
उसे लेकिन मैं बना न सका
मैं ख्वाबों से कभी ख्यालों से
तेरी तस्वीर सजा न सका

मैं रंग उसमें कभी फूलों के
कहां से लाऊं जो चमकेंगे
या तारों से सजा लाऊं मैं
वो जो रातों को भी चमकेंगे
कहां तारे यहां मिलते हैं
फलक पे फूल से खिलते हैं
मुझे कोई भी बता न सका
तेरी तस्वीर बनानी थी
उसे लेकिन मैं बना न सका

हों मोती आँखें बनाने को
हों तारे मांग सजाने को
हो बादल सी घनी जुल्फें भी
हमारी प्यास जगाने को
कहां पे तिल को लगाऊं मैं
कि कैसे और सजाऊं मैं
बड़े दिल से ये बनाना है
मोहब्बत से ये सजाना है
अलावा इसके सजा न सका
तेरी तस्वीर बनानी थी
उसे लेकिन मैं बना न सका

अधूरी ही रही दिल में तो
ये एक तस्वीर है जो तेरी
ये लगता है रहेगी बनकर
यहां तक़दीर ही अब मेरी
ज़मीं पर दिल के बिठा न सका
तेरी तस्वीर बनानी थी
उसे लेकिन मैं बना न सका।
-अनमोल
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
एक दिन पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर