क्यूँ ख़ुदा ने तुझे इतना हसीन बनाया है,
ख़ता है ये दिल तुझ पर ही आया है,
मत इतरा अपने इस हुस्न पर,
मुड़ कर देख तेरे लिए कौन आया है।
- अनुकेश
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X