मेरे दिल में छाई उदासी की वजह तुम नहीं हो यार,
मेरे दिल में छाई उदासी की वजह है कि तेरी मुहब्बत पास नहीं है
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X