कभी-कभी दुखी रहना पड़ता है
न चाहते हुए भी कुछ ग़मों को सहना पड़ता है
जब बेटा ही दे दे माँ बाप को चोट
तो उनके दिल पर पहाड़ टूट पड़ता है---‐
वो माँ- बाप जो पूरी जिंदगी
अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं
पता नहीं क्यों वहीं बच्चे ,
आखिर में उन्हें दर्द देते है ?
कभी सोचा है- - - -
जिन्होंने अपने सपने कुर्बान कर दिए तुम्हारे लिए,
वो अब भी तुम्हारा नाम लेकर
रातो में दुआ करते है- - -
ऐसे बच्चों से तो बैओलाद रहना ही अच्छा है!
फिर भी- - -
वो माँ बाप आज भी उनकी फिक्र में जलते हैं
यही तो उनका प्यार है
जिसे बच्चे कभी समझ ही नहीं पाते है- - -
और वो मिट जाते हैं बच्चों की टेंशन में
अपनी साँस दे देते हैं उनकी राहत के लिये
और जब वो चले जाते हैं इस दुनिया से- - -
तब बच्चे पछताते है
अपनी करनी पर रोते हैं
इसलिए याद रखना दोस्तों- - -
कदर किया करो उनकी,
जो तुम्हें तुम्हारी महबूबा से ज्यादा चाहते हैं !
खुशिया मत दो उन्हें, पर ग़म भी ना दो
जिससे वे सुकून से जी ले दो pal !
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X