अनजान हैं हम अनजान ही रहने दो
एक बेमतलबी रिश्ता हमें भी निभाने दो
जरूरत नहीं हर किसी से जान-पहचान बनाने की
कभी अपने ही पहनते हैं लिबास मतलबी की
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X