एक ही उम्र के होते हुए सिर्फ़ हमसे ये सवाल क्यूं
काबिलियत है क्या तुझ में एक लड़की को पालने की?
हरतरफ यहीं बवाल क्यूं
मालूम है, अक्सर तो नहीं होता है ऐसा
लेकिन, दो- तीन साल के गॅप से क्या फर्क पड़ता है वैसा
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X