आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

हुआ शहर ख़ामोश

                
                                                         
                            हुआ शहर खामोश,
                                                                 
                            
नफ़रत के साएं में।
दिल्ली के आँगन में,
लपटे उठने लगी।
देखकर लाल किला,
नम भरी आँखों से।
धमाके के शोर में,
लाशों के चिथड़े हुए ।
जो थी चहल–पहल,
बाज़ार की मुस्कान में।
बम के धमके से,
श्मशान सी बन गईं ।
अमन को राख कर,
डर में बदल दिया।
हुआ शहर ख़ामोश,
नफ़रत के साएं में।
धुएं की दुआ ने,
निशा की वफ़ा को,
चीखों के साएं में,
रूह को कपा दिया।
सफ़र की सड़क पर,
ग़मो का आगाज़ हुआ।
मोहब्बत के मोड़ को,
लपटों ने राख किया।
तबाही की खुशबू में,
जलता हुआ इंसान मिला।
टूट कर इमारतें,
राख में तब्दील हुई।
हुआ शहर खामोश,
नफ़रत के साएं में।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
3 घंटे पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर