जब जब मौका दोगे
सब चौका लगाएंगे
आप शांत रहोगे पर
सब चौंकाते जाएंगे
आभास लगे जैसे
वैसे ही सतर्क बनो
अनावश्यक मोल देने का
मत कोई भी मार्ग चुनो
-कुँवर संदीप सिंह
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X