जो न समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों लोग रिश्ते,
न बिखरे कोई रिश्ता, वो हालात हूँ मैं
हर सवाल का जवाब होता है मगर,
जो लाज़वाब हो बस, वो सवालात हूँ मैं
भागते हैं लोग क्यों छोड़ कर ज़िंदगी,
जो न कर सके कोई, वो करामात हूँ मैं
न सुनता है कोई किसी की बात "मिश्र",
मगर जो है सुनाने के लिए, वो बात हूँ मैं
-शांती स्वरूप मिश्र
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X