आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

अधूरी स्वतंत्रता

                
                                                         
                            आक्रमण बढ़ गया तुफान की वेग सी।
                                                                 
                            
देश के लोग मूक हैं ,बढ़ गई है, बेबसी ।

नीद से अब जगो जवान मेरे देश के ।
अरमानो को बेच देगें, नेता अपने देश के ।

शान्ति चित्त सुशील थे, धीर वीर गम्भीर थे ।
आशा न कुछ चाहत थी आत्मा उनकी आहत थी ।

देख दशा देश की नयन चूवे ओरी सी,
खो गई सुधि चेतना देख दशा देश की ।

सोच-सोच समस्या समात संशय सागर सी,
रुचि अरुचि भये रोजत नयन बादल सी ।

स्वकल्पित स्वतन्त्र भारत का सपना  अधूरा है।
कौन पूरा करे जब नौकर नेता,सब ही लूटेरा है ।

आस्तीन के सांपों का  देश में बहुतेरा है।
प्रधानमंत्री भी राजा के भेष में सपेरा है ।

सत्ता हो या शिक्षा सब में भ्रष्टाचारियों का डेरा है ।
प्रशासन के विचारों में बस लोभ का ही बसेरा है ।

शिक्षा को भी नष्ट किया, स्वास्थ्य को भ्रष्ट किया।
हर बार विकास के ओट में प्रजा को बस कष्ट दिया।

ऐसे विशाल मार्गों का ऐसा निर्माण हुआ ।
अभी कुछ वर्ष ही बीते फ़िर उनका भी निर्वाण हुआ।

मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों का खूब जीर्णोद्धार हुआ।
अब ये भी बतला दो कौन कौन गरीबी रेखा पार हुआ ।

झूठे वादे, झूठे सपने, झूठ का तुमने ही व्यापार किया।
अब ये बतला दो किस किस का सपना साकार हुआ ।

अभ्यर्थियों  के साथ , भीषण दुर्व्यवहार किया ।
शिक्षकों पर भी अतिशय अत्याचार किया ।

शायद ! रही मानवता तुममें अब शेष नहीं !
तुम भी कर्मों से घिरे हो, तुम कोई विशेष नहीं।

भारत के अवमूल्यों की स्वतंत्रता अभी अधूरी है ।
जब तक बेटियां केवल चूल्हों पर, कैसे माने पूरी है।

भारत के कर्तव्यों की स्वतंत्रता अभी अधूरी है।
जब तक आधा भारत भूखे सोए, कैसे माने पूरी है।

यदि नन्हें नन्हें कोमल हाथों ने पकड़ी छुरी है।
ये कोई  दोष नहीं उनके क्षुधा और तृष्णा की मज़बूरी है।

केवल प्रजा ही नियमों का मान करे ।
केवल प्रजा ही तिरंगे का सम्मान करे ।

केवल प्रजा ही देश के गुणों का गान करे।
सत्ता का काम क्या ?, केवल मां भारती का अपमान करे ?

अब देश के भ्रष्टाचार पर क्या धिक्कार किया जाए,
चलो अपने कर्मों पर भी विचार किया जाए,
देशभक्ति की पराकाष्ठा को पार किया जाए,
इस राष्ट्र के पुर्ननिर्माण में स्वयं के प्राणों को वार दिया जाए ।



 
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
1 सप्ताह पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर