आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

इन 5 फ़िल्मी गीतों से ख़ास बनाए 'मातृ दिवस' को

हैप्पी मदर्स डे
                
                                                         
                            दुनिया का सबसे मुश्किल काम है माँ के ऋण को चुका पाना। उसकी ममता, त्याग, प्रेम और हमें इस दुनिया में लाने के लिए सहन किये गए दर्द के लिए हम सिर्फ़ बदले में उसको ढेर सारा प्रेम ही दे सकते है। माँ ही है जो हमारी हर मुश्किल में साथ खड़ी रहती है, जो हमारी हर छोटी से छोटी चीज़ को याद रखती है। हमारी हर भूल सबसे पहले भूलती है। माँ को भगवान का रूप कहें या प्रकृति को मातृ ताकत से चलाने वाली शक्ति हर उपमा उससे जुड़कर माँ शब्द का ही पर्याय बन जाता है। दुनिया भर में माँ को आदर और प्रेम देने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है।  
                                                                 
                            

हिंदी सिनेमा में भी इस रिश्ते को समर्पित कई फ़िल्में बनी हैं। मदर इंडिया, करण-अर्जुन, मॉम और इंग्लिश-विंग्लिश जैसी कुछ फ़िल्में हैं जिसमें माँ के किरदार मुख्य भूमिका में रहे हैैं। साथ ही बॉलीवुड़ में इसी तरह कई गीतों का भी निर्माण हुआ जिसके माध्यम से गीतकारों और संगीतकारों ने इस रिश्ते के उन अहम बिंदुओं को हम तक पहुंचाया। ये गीत समय-समय पर हमारे आपके करीब होते है, जब भी हम मुश्किल हालात में होते हैं या माँ से दूर होते हैं और उसके प्यार को, ममता को महसूस करना चाहते है।
आगे पेश है ऐसे ही पांच गीत-- 
 

माँ

गीत- माँ 
फ़िल्म- तारे ज़मीन पर 
संगीत- शंकर एहसान लॉय 
गायक- शंकर महादेवन 
गीतकार- प्रसून जोशी 

2007 में आयी ये फ़िल्म तीसरी क्लास में पढ़ रहे एक बच्चे की कहानी है जो डिसलेक्सिया से जूझ रहा होता है इस फ़िल्म का ये गीत उस छोटे 8 साल के बच्चे का अपनी माँ से संवाद है जो उससे दूर है। 


मैं कभी, बतलाता नहीं
पर अंधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूँ तो मैं, दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब है पता, है न माँ
तुझे सब है पता.. मेरी माँ

भीड़ में, यूँ ना छोड़ो मुझे
घर लौट के भी आ ना पाऊँ माँ
भेज ना इतना दूर मुझको तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ माँ
क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ
क्या इतना बुरा.. मेरी माँ 


आगे पढ़ें

माँ

4 वर्ष पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर