आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

Social Media Poetry: जादूगरनी थी वो, अपनी पीठ से चाबुक के निशान मिटा दिया करती थी

सोशल मीडिया
                
                                                         
                            जादूगरनी थी वो 
                                                                 
                            
अपनी पीठ से चाबुक के निशान मिटा दिया करती थी 
गाल से तमाचे के भी 
मैंने उसे आँसू से अंजन बनाते देखा है 
आसमान में सुखाती थी अपनी धोती 
और दुनिया कहती थी इन्द्रघनुष उगा है 
छिप कर रोती थी
छिप कर हँसती थी
छिपने में इतनी माहिर कि आँखों से सामने खड़ी रहती थी पर ओझल सी 
पूरी दुनिया अपनी उँगली पर लिए नाचती रहती
और जब थक कर सोती तो सुस्ताने लगती पृथ्वी 
उसके हाथों से आती थी मसालों की महक
और देह से पसीने की गंध 
कभी जो लिपट जाओ उससे तो भीग जाए आत्मा 
न जाने कैसे देखती थी आकाश की उदास हो जाता था नभ 
बरसते थे बादल तो सुलगती थी वह 
कोई स्मृति थी जिसमें डूबती उतराती रहती थी दिन-रात
आँगन को दुनिया और दुनिया को आँगन समझती थी 
और उकड़ू बैठ कर लीप देती थी उत्तरी ध्रुव से लेकर दक्षणी ध्रुव तक 
दुःख उसके आँचल में खोटे सिक्कों की तरह बंधे थे 
और पीड़ा कमर में चाबी के गुच्छे की तरह 
भगवान को छाती से लगा कर दूध पिला सकती थी 
पर छोटी बच्ची में बदल जाती थी ईश्वर के आगे 
जबकि ईश्वर था कि उसका बच्चा होना चाहता था  आगे पढ़ें

15 घंटे पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर