सच बताना लौट आऊँ तो
क्या मुझे स्वीकार कर लोगे !
ला न पाऊंगा सितारे एक दिन तुमने कहा था
मैं नहीं काबिल तुम्हारे एक दिन तुमने कहा था
मैं सितारों को लुटाऊँ तो
क्या मुझे स्वीकार कर लोगे !
खींच कर तुमको उजाले दूर मुझसे जा रहे थे
तुम महल का स्वप्न पाले दूर मुझसे जा रहे थे
आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X