आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

नरेश सक्सेना: अरे कोई देखो मेरे आँगन में कट कर गिरा मेरा नीम

naresh saxena famous hindi kavita usey le gaye arey koi dekho
                
                                                         
                            


अरे कोई देखो
मेरे आँगन में कट कर
गिरा मेरा नीम

गिरा मेरी सखियों का झूलना
बेटे का पलना गिरा
गिरी उसकी चिड़िया
देखो उड़ा उनका शोर
देखो एक घोंसला गिरा

देखो
वे आरा ले आए ले आए कुल्हाड़ी
और रस्सा ले आए उसे बाँधने
देखो कैसे काँपी उसकी छाया
उसकी पत्तियों की छाया
जिनसे घाव मैंने पूरे
देखो कैसे कटी उसकी छाल
उसकी छाल में धँसी कुल्हाड़ी की धार
मेरे गीतों में धँसी मनौती में धँसी
मेरे घावों में धँसी
कुल्हाड़ी की धार
बेटे ने गिन लिए रुपए

मेरे बेटे ने
देखो उसके बाबा ने कर लिया हिसाब
उसे ले गए
जैसे कोई ले जाए लावारिस लाश
घसीट कर
ऐसे उसे ले गए

ले गए आँगन की धूप छाँह सुबह शाम
चिड़ियों का शोर
ले गए ऋतुएँ
अब तक का संग साथ सुख दुख सब जीवन
ले गए।
 

2 घंटे पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर