आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

सुभद्राकुमारी चौहान: बताकर अपना दुख-सुख उसे हृदय का भार हटाऊँ आज

subhadra kumari chauhan famous hindi kavita vyathir hridaya
                
                                                         
                            


व्यथित है मेरा हृदय-प्रदेश
चलूँ उसको बहलाऊँ आज।
बताकर अपना दुख-सुख उसे
हृदय का भार हटाऊँ आज॥

चलूँ माँ के पद-पंकज पकड़
नयन जल से नहलाऊँ आज।
मातृ-मंदिर में—मैंने कहा—
चलूँ दर्शन कर आऊँ आज॥

किंतु यह हुआ अचानक ध्यान
दीन हूँ, छोटी हूँ, अज्ञान!
मातृ-मंदिर का दुर्गम मार्ग
तुम्हीं बतला दो हे भगवान!

मार्ग के बाधक पहरेदार
सुना है ऊँचे-से सोपान।
फिसलते हैं ये दुर्बल पैर
चढ़ा दो मुझको हे भगवान्!

अहा! वे जगमग-जगमग जगी
ज्योतियाँ दीख रही हैं जहाँ।
शीघ्रता करो, वाद्य बज उठे
भला मैं कैसे जाऊँ वहाँ?

सुनायी पड़ता है कल-गान
मिला दूँ मैं भी अपनी तान।
शीघ्रता करो, मुझे ले चलो
मातृ-मंदिर में हे भगवान्!

चलूँ, मैं जल्दी से बढ़ चलूँ
देख लूँ माँ की प्यारी मूर्ति।
अहा! वह मीठी-सी मुसकान
जगाती होगी न्यारी स्फूर्ति॥

उसे भी आती होगी याद
उसे? हाँ, आती होगी याद।
नहीं तो रूठूँगी मैं आज
सुनाऊँगी उसको फरियाद॥

कलेजा माँ का, मैं संतान,
करेगी दोषों पर अभिमान।
मातृ-वेदी पर घंटा बजा,
चढ़ा दो मुझको हे भगवान्!!

सुनूँगी माता की आवाज़,
रहूँगी मरने को तैयार।
कभी भी उस वेदी पर देव!
न होने दूँगी अत्याचार!!

न होने दूँगी अत्याचार
चलो, मैं हो जाऊँ बलिदान।
मातृ-मंदिर में हुई पुकार
चढ़ा दो मुझको हे भगवान्॥  

3 महीने पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर