22 अक्टूबर 1900 जन्म अशफ़ाक उल्ला खां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बहुत बड़े नायक थे। अंग्रेजी शासन ने उन पर 'काकोरी कांड' के चलते अभियोग चलाया और 19 दिसंबर 1927 को फैजाबाद जेल में फांसी दे दी। अशफ़ाक़ उर्दू ज़ुबान के बेहतरीन शायर थे और 'हसरत' के तखल्लुस से लिखते थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में बिस्मिल और अशफ़ाक़ की भूमिका और उनकी मित्रता निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनुपम आख्यान है।
अशफ़ाक़ अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। सब उन्हें प्यार से अच्छू कहते थे। बिस्मिल की तारीफ अशफ़ाक़ ने अपने भाई रियासत उल्ला खां से सुना था। उन दिनों बिस्मिल मैनपुरी काण्ड में गिरफ्तारी की वजह से शाहजहाँपुर में नजर नहीं आ रहे थे। यह कहानी सुनने के बाद अशफ़ाक़ बिस्मिल से मिलने के लिये बेताब हो गये। वक्त गुजरा। 1920 में जब राम प्रसाद बिस्मिल अपने वतन शाहजहाँपुर आये और् घरेलू कारोबार में लग गये।
एक बार शाहजहांपुर में एक मीटिंग में भाषण देने के लिए बिस्मिल आए हुए थे। भाषण के दौरान जब बिस्मिल ने शेर पढ़ा तो अशफ़ाक़ की तरप से दाद आई- आमीन। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अशफ़ाक़ दौड़कर बिस्मिल से मिले और उनके एक दोस्त के छोटे भाई के रूप में अपना परिचय दिया।
यह जानकर कि अशफ़ाक़ उनके सहपाठी रियासत उल्ला का छोटा भाई है और उर्दू जुबान का शायर भी है, बिस्मिल ने उससे आर्य समाज मन्दिर में आकर अलग से मिलने को कहा। घर वालों के लाख मना करने पर भी अशफ़ाक़ आर्य समाज जा पहुँचे और राम प्रसाद बिस्मिल से काफी देर तक गुफ्तगू करने के बाद उनकी पार्टी मातृवेदी के ऐक्टिव मेम्बर भी बन गये। यहीं से उनकी जिन्दगी का नया फलसफा शुरू हुआ। इतिहास में बिस्मिल और अशफ़ाक़ की जोड़ी अमर हो गई।
अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज आपके व्हाट्सएप पर
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X