आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

धन्य है धरती बनारस की जो हर इक आत्मा को शांति प्रदान करती है: मिर्ज़ा ग़ालिब

साहित्य
बनारस शहर लासानी 
नहीं इसका कोई शानी 
मुझे तो ऐसा लगता है 
loader
                
                                                         
                            बनारस शहर लासानी 
                                                                 
                            
नहीं इसका कोई शानी 
मुझे तो ऐसा लगता है 
कि देहली ने 
बनारस को 
कभी सपने में देखा है 

तभी तो 
मुँह में भर आया 
नहर के रूप में पानी 


यहां की आबो हवा उन्हें इतनी रास आई कि उन्होंने इस शहर पर एक मसनवी "चिराग़-ए-दैर'' ( मंदिर की दिया) लिखा। फ़ारसी या उर्दू में मसनवी उस विशेष काव्य विधा को कहते हैं जिसमें साधारणत: किस्से-कहानी या वाक़िये का ज़िक्र होता है। यह मसनवी उन्होंने फ़ारसी में लिखी थी। 

ग़ालिब लिखते हैं- जब मैं बनारस में दाखिल हुआ, उस दिन पूरब की तरफ़ से जान बख़्शने वाली, जन्नत-सी हवा चली, जिसने मेरे बदन को तवानाई अता की यानी ताकत या शक्ति अता की और दिल में एक नयी रूह फूँक दी। उस हवा के करिश्माई असर ने मेरे जिस्म को फ़तह के झण्डे की तरह बुलन्द कर दिया। ठण्डी हवा की लहरों ने मेरे बदन की कमज़ोरी दूर की। 

बनारस में कुछ दिन गुज़ारने और शहर के विभिन्न इलाक़ों की शैर करने के बाद उन्होंने जो अनुभव किया उसके बारे में लिखते हैं- 

''बनारस शहर के क्या कहने ! अगर मैं इसे दुनिया के दिल का नुक़्ता (बिंदु) कहूं तो दुरुस्त है। इसकी आबादी और इसके अतराफ़ के क्या कहने ! अगर हरियाली और फ़ूलों के ज़ोर की वजह से मैं इसे ज़मीन पर जन्नत कहूं तो बजा है। इसकी हवा मुर्दों के बदन में रूह फूंक देती है। इसकी ख़ाक के ज़र्रे (कण) मुसाफ़िरों के तलवों से कांटे खींच निकालते हैं। अगर दरिया-ए-गंगा इसके क़दमों पर अपनी पेशानी न मलता तो वह हमारी नज़रों में मोहतरम (प्रतिष्ठित) न होता, और अगर सूरज इसके दरो-दीवार के ऊपर से न गुज़रता तो वह इतना रौशन और ताबनाक न होता।''  आगे पढ़ें

6 महीने पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर