आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

विनोद कुमार शुक्ल: जैसे हिंदी के दिन बहुरे

vinod-kumar-shukla-gets-30-lakh-royalty from hind yugm publication
                
                                                         
                            

हर कथा के अंत में सार बताते हुए पंडित बताते हैं कि जैसे उनके दिन बहुरे वैसे सबके दिन फिरें। ये वाक्य इन दिनों हिंदी साहित्य समाज के लिए कहा जा सकता है जहां वरिष्ठ लेखक विनोद कुमार शुक्ल को मिली 30 लाख की रॉयल्टी इन दिनों चर्चा में है, वो भी 6 महीने की रॉयल्टी। इसकी ख़बर तब फैली जब हिन्द युग्म प्रकाशन के रायपुर में हुए वार्षिकोत्सव में कवि को सांकेतिक चेक भेंट किया गया, प्रकाशन ने इसके साथ ही पूरा आंकड़ा भी लोगों के सामने पेश किया। हमेशा की तरह हिंदी का साहित्य समाज भी दो हिस्सों में बंट गया। जहां लेखकों, आलोचकों ने इसकी प्रशंसा और स्वागत किया वहीं एक वर्ग ने इसे प्रकाशन का शो ऑफ़ बताया और ये अचरज भी कि अगर एक लेखक को वाकई इतनी रॉयल्टी मिल सकती है तो क्या प्रकाशन बाक़ी लेखकों को कम रॉयल्टी देकर उनके साथ धोखा करते हैं। यहां ये भी जानना ज़रूरी है कि पहले विनोद जी की किताब दूसरे प्रकाशनों से आती थीं, जहां से वे किताबों को वापस पाने का भी संघर्ष कर रहे थे। लेकिन तब चर्चा उठी कि विनोद जी जैसे गंभीर और विस्मयकारी लेखक की किताबें कितनी कम बिकती हैं। 

लेकिन कुछ ही समय में हिन्द युग्म ने उस बहस को पूरे 180 डिग्री पर घुमा दिया। कई बार, अनेक मंचों पर ख़ास तौर पर हिन्दी साहित्य में बात होती है कि अंग्रेज़ी की तुलना में यहां कम पाठक और ज़ाहिर तौर पहर कम रॉयल्टी है, फिर बदलते ज़माने और पीढ़ी के साथ, भाषा के वैश्विकरण के इस दौर में ये बहस और भी तीखी होती है। तीखी से अधिक चिंताजनक लेकिन एक कमाल की बात और आंकड़ा ये भी है कि विनोद जी सरीखे लेखकों की जितनी किताबें प्रकाशक और उनके वितरकों की ओर से बिकी हैं उतनी ही उसकी पाइरेटेड कॉपी भी। हिंदी किताबों का पाइरेटेड बाज़ार भी कितना समृद्ध है, ये मेट्रो के नीचे या सिग्नल पर बिकती किताबें पढ़कर आपको पता चलेगा। ये ठीक है कि हिंदी के बरअक्स वहां अंग्रेज़ी बहुतायत है कि लेकिन हिंदी की जो किताबें बिक रही हैं वो फिर धड़ल्ले से बिक रही हैं, रॉयल्टी में सेंध लगाते हुए बिक रही हैं। तो ये भी मानना चाहिए कि विनोद जी को मिला 30 लाख के चेक उस स्थिति में कम है जब उनकी पाइरेटेड किताबें भी उतनी ही हिट हैं। 

बहरहाल, 30 लाख का चेक 6 महीने में हिंदी लेखक को मिलना इतना जादूभरा है कि ख़बर का विषय बन गया है। विनोद कुमार शुक्ल पर मैंने इस बीच कितने लेख पढ़े, कितने वीडियो देखे, कितना उन्हें जाना और पता चला कि वह अपनी कविताओं का ही एक अनुवाद हैं। एक लेखक के तौर पर उन्होंने जिस तरह सबको चमत्कृत किया है ये उनकी कलात्मक पीढ़ियां भी करें। जैसे हिंदी के दिन बहुरे, वैसे ही बने रहें। 

इससे पहले अचल मिश्रा और मानव कौल ने विनोद जी पर एक वृत्तचित्र बनाया था, इस पर एक लेख लिखा था। आप भी वो वृत्तचित्र देखकर लौटिए और बताइए कि क्या कहेंगे साहित्य के वटवृक्ष के बारे में।

आगे पढ़ें

एक महीने पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर