कितने चेहरे बदल रही दुनिया
ख़ूब शातिर है मतलबी दुनिया
तुम को धोखा नहीं मिला मतलब
तुम को धोके में रख रही दुनिया
एक आशिक़ उदास है फिर से
या'नी फिर जीत ही गई दुनिया
तू जिसे अपनी दुनिया कहता है
वो बसा लेगी इक नई दुनिया
सारी दुनिया में तू ही मेरा है
तेरे होने से है मिरी दुनिया
कमेंट
कमेंट X