मन को हताश करना बहुत आसान है
इस मन में आशा जगाना बहुत मुश्किल है
जब हम इस मन में आशा जगाते हैं
हर वो चीज़ मिल जाती है
जिसके बारे में हम सपने देखते हैं ।
~ डॉ मीरा सिंह
पुणे, महाराष्ट्र
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X