आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

मैं शिक्षक हूं

Ramanand Pareek
3:7
                
                                                         
                            मैं शिक्षक हूँ
                                                                 
                            

सवाल फिर वही था, पर मैं जवाब नया बताता हूँ l
कौन हूँ, मैं क्या करता हूँ, कविता के ज़रिये सुनाता हूँ∥

सुन्दर सी इक बगिया है और मैं हूँ उसका बाग़बान l
जहाँ नन्हे पौधे फल-फूलकर बनते इक दिन वृक्ष महान∥

मेरा काम है इन नन्हे परिंदों के परों में जान भरना l
ताकि वो सीख पाएं अपने हौसलों की उड़ान भरना∥

इनके सपनों की ज़मीं को मंज़िल के आसमां से जोड़ता हूँ l
सुनहरे कल के सृजन हेतु मैं अपना पुरुषार्थ निचोड़ता हूँ∥

इन कच्चे घड़ों को अपने ज्ञान-तप से पकाता हूँ l
इसलिए शिल्पी शिल्पकार जैसे नामों से पुकारा जाता हूँ∥

कलम, किताब, चॉक और बालक, इन्हीं से मेरी पहचान है l
अध्यापन है मेरा पेशा और मुझे इस पर अभिमान है∥

तराश कर हुनर इनके, मैं इन्हे क़ाबिल बनाता हूँ l
मैं एक शिक्षक हूँ जनाब और बच्चों को पढ़ाता हूँ∥

ज्ञान और विवेक से मैं इनके भविष्य गढ़ता हूँ l
अपने उत्तम अध्यापन हेतु स्वयं घंटों तक पढता हूँ∥

प्रलय और सृजन का बीज मेरी गोद में पलता है l
मैं विशिष्ट कृति हूँ विधाता की, मेरे पीछे ज़माना चलता है∥

जो बीच राह मैं भटक गए मैं उन्हें राह दिखलाता हूँ l
मैं शिक्षक, गुरु, मैं मार्गदर्शक, मैं ही राष्ट्रनिर्माता हूँ∥

ये महज़ पेशा नहीं, सेवा है, जिसको हमने अपनाया है l
बड़ी ख़ुशी से इस ज़िम्मेदारी को हमने गले लगाया है∥

आओ मिल संकल्प करें कि हम अपना फ़र्ज़ निभाएंगे l
अपने प्यारे भारतवर्ष को फिर विश्वगुरु बनाएंगे∥
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
2 वर्ष पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर