खुशी के पल दो ही सही बचाकर इनको रखना नही
बांट देना पल वो सभी जिनके पास कुछ भी नही
जितना हमे मिला है वो क्या कम है सोचो अभी
कल क्या हो क्या नही इसकी चिंता करो न अभी
खुशी के पल दो ही सही..........
साथ चलना मिलके रहना प्रयास हमारा हो यही
गुनगुनाना मुस्कुराना मौसम हो चाहे कितना कठिन
खुशी के पल दो ही सही......
बाट देना पल..........
कोई कभी गिर जाए चलते हुए थाम लेना हाथ वहीं
बनकर सहारा , कमजोर न करना प्रयास हमारा हो यही
खुशी के पल दो ही सही......
बांट देना पल ये....
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X