{"_id":"6919827c7b7c05b98a0f1229","slug":"trigrahi-yog-in-mars-sign-date-16-november-fortune-may-rise-for-these-zodiac-signs-2025-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मंगल की राशि में बनेगा पावरफुल त्रिग्रही योग, 16 नवंबर से चमक सकती है इन राशियों की किस्मत","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
मंगल की राशि में बनेगा पावरफुल त्रिग्रही योग, 16 नवंबर से चमक सकती है इन राशियों की किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 16 Nov 2025 02:46 PM IST
सार
Trigrahi Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं और फिर दूसरे ग्रहों के साथ संयोग बनाते हैं। 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में तीन ग्रहों के आने से त्रिग्रही योग बनने जा रहा है।
Trigrahi Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ अन्य ग्रहों के साथ युति का भी विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं और फिर दूसरे ग्रहों के साथ संयोग बनाते हैं। ग्रहों की यह युति कुछ शुभ और कुछ अशुभ संयोग बनाती है। 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में तीन ग्रहों के आने से त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। 16 नवंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर करने से, इस राशि में पहले से ही बुद्धि के कारक ग्रह बुध और ग्रहों के सेनापति मंगल मौजूद हैं। ऐसे में सूर्य, बुध और मंगल की युति से बुधादित्य, त्रिग्रही, और शत्रुहंता योग का निर्माण हुआ है। एक साथ तीन राजयोग बनने से कुछ राशि वालों को किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं भाग्यशाली राशियां।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ और सकारात्मक रहने वाला साबित होगा। यह योग आपकी राशि से पहले भाव में होने वाला है। ऐसे में आपके मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। आपको किसी मित्र की सहायता से कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कामयाब होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ और मंगलकारी होने वाला होगा। नौकरी और कारोबार के लिहाज से यह समय बहुत ही अच्छा साबित होगा। यह योग आपकी राशि से कर्म भाव में बनने वाला है। इस दौरान आपको नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। व्यापार में कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है। कुछ निर्णय सही साबित होंगे जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी के संकेत हैं।
4 of 4
मीन राशि
- फोटो : amar ujala
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ और सकारात्मक सिद्ध होगा। यह त्रिग्रही योग आपकी राशि से नवम बाव में बनेगा। ऐसे में मीन राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनेगी। जो लोग विदेश में व्यापार आदि करना चाह रहे हैं उनके लिए अवसर शुभ साबित होगा। वैवाहिक और प्रेम जीवन में प्रेम पनपेगा। साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल साबित होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X