Today Tarot Card Reading: कैसा रहेगा आपका आज का दिन ? जानें 12 राशियों की टैरो रीडिंग
Tarot Card Reading 22 October 2025: आज कुंभ राशि वालों को पुराने झगड़े सुलझाने और रिश्तों में मधुरता लाने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, लेकिन वाणी और व्यवहार में संयम ज़रूरी है।

विस्तार
Tarot Card Reading 21 October 2025: टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए आत्मविश्लेषण और रिश्तों में सुधार लाने का समय है। यदि हाल के दिनों में आपके किसी से मतभेद या लड़ाई-झगड़े हुए हैं, तो अब उन्हें शांतिपूर्वक सुलझाने की जरूरत है। पुराने विवादों को आगे बढ़ाने या दिल में पालकर रखने से केवल मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपके आसपास नकारात्मकता फैल सकती है।

छोटी-छोटी बातों पर तूल न दें क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी छवि बिगड़ सकती है, बल्कि आपके अपने भी आपसे दूरी बना सकते हैं। आपके तीखे शब्द या रूखा व्यवहार करीबी साथियों को आहत कर सकता है, जिससे वे ज़रूरी समय पर साथ नहीं देंगे। इसलिए आज कोशिश करें कि आप शांत रहें और बातों को समझदारी से लें।
व्यवसाय और धन संबंधी मामलों में राहत मिलेगी। अगर आप किसी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे, तो आज कुछ राहत मिलने की संभावना है। आपकी कमाई पहले की तुलना में बेहतर हो सकती है और पुराने अटके हुए पैसे भी वापस मिलने के योग बन रहे हैं।
प्रेम संबंधों में भी आज संयम जरूरी है। अगर कोई नाराज़गी या गलतफहमी है, तो संवाद से बात को सुलझाएं। नई शुरुआत का समय है, लेकिन तभी जब आप खुद पहल करने को तैयार हों।
Chhath Puja 2025: कब से शुरू है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की तिथि
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
- द फूल
- द मैजिशियन
- द हाई प्रीस्टेस
- द एम्प्रेस
- द एम्परर
- द हायरोफैन्ट
- द लवर्स
- द चेरीअट
- स्ट्रेंथ
- द हरमिट
- व्हील ऑफ फॉर्च्यून
- जस्टिस
- द हैंग्ड मैन
- डेथ
- टेम्परेंस
- द डेविल
- द टॉवर
- द स्टार
- द मून
- द सन
- जजमेंट
- द वर्ल्ड
Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा आज, जानें पूजा विधि,मंत्र, मुहूर्त ,कथा और आरती
कमेंट
कमेंट X