Tarot Card Reading: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए आज का दिन, जानें टैरो रीडिंग
Tarot Card Reading 19 September 2025: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन एक नया संदेश और अनुभव लेकर आया है। लेकिन आपके अंदर आज भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखने को मिल अधिक मिल सकते हैं, खासतौर पर प्रेम जीवन से जुड़े मामलों में।

विस्तार
Tarot Card Reading 19 September 2025: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन एक नया संदेश और अनुभव लेकर आया है। लेकिन आपके अंदर आज भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखने को मिल अधिक मिल सकते हैं, खासतौर पर प्रेम जीवन से जुड़े मामलों में। साथी की ओर से अपेक्षित सहयोग या आपकी आकांक्षाओं की पूर्ति न होने के कारण मन में कुछ असंतोष और खिन्नता बनी रह सकती है। ऐसा भी महसूस होगा कि कोई व्यक्ति बातचीत करते-करते आपसे अनजाने में दूरी बनाने लगा है, और यह बात आपके दिल को थोड़ा परेशान कर सकती है। हालांकि, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अन्य क्षेत्रों में आपके लिए सकारात्मकता और अच्छे परिणाम मौजूद रहेंगे। परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने में सफलता मिलेगी और आपको सबका सम्मान प्राप्त होगा। नौकरी और करियर से संबंधित मामलों में भी आपके पक्ष में अच्छे अवसर सामने आएंगे। विशेषकर मार्केटिंग और बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए दिन बेहद लाभकारी रहने वाला है। आपको नए कॉन्ट्रैक्ट या बड़े क्लाइंट्स मिलने की भी संभावना बन रही है। आइए अन्य राशियों का हाल जानते हैं

Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के समय भूलकर भी न करें ये पांच काम, मिल सकता है अशुभ परिणाम
Joined Eyebrows: दोनों भौहों का आपस में मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
- द फूल
- द मैजिशियन
- द हाई प्रीस्टेस
- द एम्प्रेस
- द एम्परर
- द हायरोफैन्ट
- द लवर्स
- द चेरीअट
- स्ट्रेंथ
- द हरमिट
- व्हील ऑफ फॉर्च्यून
- जस्टिस
- द हैंग्ड मैन
- डेथ
- टेम्परेंस
- द डेविल
- द टॉवर
- द स्टार
- द मून
- द सन
- जजमेंट
- द वर्ल्ड
जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है।
Samudrik Shastra: होंठों का आकार बताएगा आपका भाग्य, जानें आप कितने धनवान बन सकते हैं
Palmistry: हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X