सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India’s Auto Market Surges as GST Reductions Spark Massive Spike in Vehicle Searches

Auto Searches: जीएसटी में राहत से बढ़ी गाड़ियों की डिमांड, ऑनलाइन सर्च में जबरदस्त उछाल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 08:53 PM IST
सार

भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट इस वक्त जबरदस्त उछाल देख रहा है। दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों की ऑनलाइन सर्च रिकॉर्ड तोड़ रही है।

विज्ञापन
India’s Auto Market Surges as GST Reductions Spark Massive Spike in Vehicle Searches
कार शोरूम - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट इस वक्त जबरदस्त उछाल देख रहा है। दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों की ऑनलाइन सर्च रिकॉर्ड तोड़ रही है। जस्टडायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ियों की ऑनलाइन मांग में उतनी तेजी देखी जा रही है, जितनी कोरोना से पहले थी। इसकी सबसे बड़ी वजह, हाल में हुए जीएसटी रेट में बदलाव और उपभोक्ताओं का दोबारा बढ़ा हुआ भरोसा है।


यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई ने टोल कलेक्शन का खर्च 2,062 करोड़ रुपये घटाया, टोल प्लाजा संचालन में बढ़ी दक्षता
विज्ञापन
विज्ञापन

जीएसटी में कटौती से बढ़ी लोगों की दिलचस्पी
रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के मध्य से अक्तूबर 2025 के बीच दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन सर्च में 306 फीसदी और चारपहिया वाहनों में 193 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़त सीधे तौर पर सरकार की नई जीएसटी नीति से जुड़ी हुई है।

नई टैक्स दरों के तहत-
  • छोटी कारों (1,200cc पेट्रोल / 1,500cc डीजल और 4 मीटर से कम लंबाई) पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 28 प्रतिशत था।
  • बड़ी गाड़ियों, जैसे एसयूवी और सेडान, पर अब 40 प्रतिशत का फ्लैट जीएसटी तय किया गया है।

इस बदलाव से छोटी और एंट्री-लेवल गाड़ियाँ पहले से काफी सस्ती हो गई हैं, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम सेगमेंट में भी खरीदारों का रुझान बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें - Self Driving Car: बंगलूरू में बना देश का पहला स्वदेशी ड्राइवरलेस कार मॉडल, विप्रो और IISc ने मिलकर किया तैयार देखें वीडियो

दोपहिया वाहनों में सबसे तेज उछाल
दोपहिया गाड़ियां इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बनी हैं। कम दाम, आसान लोन और छोटे शहरों में बढ़ती डिमांड की वजह से स्कूटर और बाइक की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर और कम्यूटर मोटरसाइकिल लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल बचत अब एक बड़ा फैक्टर बन गया है।

चार-पहिया गाड़ियों में एसयूवी का जलवा
चार-पहिया वाहनों की बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सर्च लिस्ट में टॉप पर हैं। त्योहारी सीजन हमेशा से कार खरीदने का अच्छा समय माना जाता है, और इस साल खरीदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Versys-X 300: नई कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 एडवेंचर-टूरिंग बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और डिटेल्स

बजट से लग्जरी की ओर शिफ्ट हो रहे खरीदार
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब ग्राहक सिर्फ सस्ती गाड़ियों तक सीमित नहीं हैं। कई खरीदार अब हैचबैक से एसयूवी की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि कुछ इलेक्ट्रिक कारों में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बेहतर सड़कों, बढ़ती आय और सरकारी नीतियों ने लोगों की खरीदारी की सोच को बदल दिया है।

इसके अलावा, अब लोग उन गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिनमें ADAS फीचर, सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड और हाइब्रिड इंजन जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। यानी अब कीमत से ज्यादा फीचर वैल्यू मायने रख रही है।

यह भी पढ़ें - NHAI: दिल्ली-एनसीआर में हाईवे पर प्रदूषण कम करने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, अब सख्त निगरानी

ऑटो इंडस्ट्री के लिए क्या मतलब है यह ट्रेंड
बढ़ती ऑनलाइन सर्च और खरीदारी की तैयारी यह दिखाती है कि आने वाली तिमाही में पिछले दो वर्षों में सबसे ज्यादा बिक्री हो सकती है। अगर यह रुझान जारी रहा तो भारत का ऑटो सेक्टर नई ग्रोथ साइकिल में प्रवेश कर सकता है। जिसे आगे बढ़ा रहे हैं टेक्नोलॉजी, सरकारी राहत और बदलते उपभोक्ता ट्रेंड। 

यह भी पढ़ें - Car Theft: दिल्ली में बढ़ता कार क्लोनिंग रैकेट- चोरी, नकली कागजात और डिजिटल धोखाधड़ी का नया खेल 

यह भी पढ़ें - USD Front Fork Bike: नई बाइक लेने की सोच रहे हैं? ये हैं भारत में पांच सबसे किफायती मोटरसाइकिलें जिनमें मिलते हैं USD फ्रंट फोर्क्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed