{"_id":"69004c55a97a285e9b0dd614","slug":"74-year-old-mother-battled-cancer-lost-31-kg-weight-still-performed-last-chhath-for-her-children-video-viral-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कैंसर से लड़ रही थी 74 साल की मां, 31 किलो हो गया था वजन, फिर भी बच्चों के लिए की आखिरी छठ","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कैंसर से लड़ रही थी 74 साल की मां, 31 किलो हो गया था वजन, फिर भी बच्चों के लिए की आखिरी छठ
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:24 AM IST
सार
Viral Video: इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रियम गुप्ता नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनका अकाउंट है @guptajikiladkee। प्रियम ने इस वीडियो में अपनी दादी जैसी उस महिला की कहानी सुनाई, जिन्होंने बीमारी और तकलीफ के बावजूद छठ मैया की पूजा पूरे दिल से की।
विज्ञापन
कैंसर से लड़ती मां ने किया था आखिरी छठ
- फोटो : इंस्टाग्राम @guptajikiladkee
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। वीडियो एक 74 साल की बुजुर्ग महिला का है, जो कैंसर से लड़ रही थीं। हालत इतनी नाजुक थी कि उनका वजन सिर्फ 31 किलो रह गया था। डॉक्टर कीमोथेरेपी कर रहे थे, शरीर कमजोर था, लेकिन हौसला कमाल का था। उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो छठ पूजा जरूर करेंगी और उन्होंने किया भी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नम हुई सबकी आंखें
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रियम गुप्ता नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनका अकाउंट है @guptajikiladkee। प्रियम ने इस वीडियो में अपनी दादी जैसी उस महिला की कहानी सुनाई, जिन्होंने बीमारी और तकलीफ के बावजूद छठ मैया की पूजा पूरे दिल से की। उन्होंने बताया कि ये बात साल 2019 की है। दादी जी कैंसर से जूझ रही थीं, बहुत कमजोर थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरे विधि-विधान से छठ पूजा की। वो हर रीति पूरी श्रद्धा और जोश के साथ निभाती रहीं। जैसे कोई बिल्कुल स्वस्थ इंसान करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
वायरल हो रहा है वीडियो
प्रियम ने वीडियो में कहा, “तब आपको समझ आएगा कि छठ पूजा में कितनी शक्ति है। जब एक 74 साल की महिला, जो कीमोथेरेपी ले रही थी। इतनी कमजोरी के बावजूद छठ करने की ठान लेती है तो समझ लीजिए ये त्योहार सिर्फ पूजा नहीं, एक आस्था की ताकत है।” उन्होंने आगे बताया कि वह छठ उनकी जिंदगी की आखिरी छठ थी। उसके बाद उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी पूजा और श्रद्धा ने घरवालों के दिल में जो भाव जगाया, वो आज भी कायम है। महिला के जाने के बाद उनके बेटों ने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। आज भी वो उसी भक्ति और प्रेम के साथ छठ मैया की पूजा करते हैं, जैसे उनकी मां किया करती थीं। प्रियम ने कहा, “जब मैं देखती हूं कि मेरे चाचा और पापा उसी जोश से छठ करते हैं, तो सच में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जैसे मां की आत्मा आज भी उनके साथ हो।”
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर लिखा था, “आपको पता चलेगा कि छठ पूजा में असली शक्ति है।” कैप्शन में बस इतना लिखा गया था, “रोंगटे खड़े हो गए।” और सच में जो भी ये वीडियो देख रहा है, वो खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पा रहा। लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “मैं बिहारी नहीं हूं, लेकिन जब भी छठ पूजा या इसके गानों के बारे में सोचता हूं तो एक अलग एहसास होता है, आंखें अपने आप भर आती हैं।” दूसरे ने लिखा, “छठ सिर्फ बिहार का त्योहार नहीं है, ये पूरे भारत की आस्था है।”