सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   74 year old mother battled cancer lost 31 kg Weight still performed last Chhath for her children Video Viral

Viral Video: कैंसर से लड़ रही थी 74 साल की मां, 31 किलो हो गया था वजन, फिर भी बच्चों के लिए की आखिरी छठ

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 28 Oct 2025 10:24 AM IST
सार

Viral Video: इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रियम गुप्ता नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनका अकाउंट है @guptajikiladkee। प्रियम ने इस वीडियो में अपनी दादी जैसी उस महिला की कहानी सुनाई, जिन्होंने बीमारी और तकलीफ के बावजूद छठ मैया की पूजा पूरे दिल से की।

विज्ञापन
74 year old mother battled cancer lost 31 kg Weight still performed last Chhath for her children Video Viral
कैंसर से लड़ती मां ने किया था आखिरी छठ - फोटो : इंस्टाग्राम @guptajikiladkee
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। वीडियो एक 74 साल की बुजुर्ग महिला का है, जो कैंसर से लड़ रही थीं। हालत इतनी नाजुक थी कि उनका वजन सिर्फ 31 किलो रह गया था। डॉक्टर कीमोथेरेपी कर रहे थे, शरीर कमजोर था, लेकिन हौसला कमाल का था। उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो छठ पूजा जरूर करेंगी और उन्होंने किया भी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।



सोशल मीडिया पर नम हुई सबकी आंखें
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रियम गुप्ता नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनका अकाउंट है @guptajikiladkee। प्रियम ने इस वीडियो में अपनी दादी जैसी उस महिला की कहानी सुनाई, जिन्होंने बीमारी और तकलीफ के बावजूद छठ मैया की पूजा पूरे दिल से की। उन्होंने बताया कि ये बात साल 2019 की है। दादी जी कैंसर से जूझ रही थीं, बहुत कमजोर थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरे विधि-विधान से छठ पूजा की। वो हर रीति पूरी श्रद्धा और जोश के साथ निभाती रहीं। जैसे कोई बिल्कुल स्वस्थ इंसान करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Priyam Gupta (@guptajikiladkee)




वायरल हो रहा है वीडियो
प्रियम ने वीडियो में कहा, “तब आपको समझ आएगा कि छठ पूजा में कितनी शक्ति है। जब एक 74 साल की महिला, जो कीमोथेरेपी ले रही थी। इतनी कमजोरी के बावजूद छठ करने की ठान लेती है तो समझ लीजिए ये त्योहार सिर्फ पूजा नहीं, एक आस्था की ताकत है।” उन्होंने आगे बताया कि वह छठ उनकी जिंदगी की आखिरी छठ थी। उसके बाद उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी पूजा और श्रद्धा ने घरवालों के दिल में जो भाव जगाया, वो आज भी कायम है। महिला के जाने के बाद उनके बेटों ने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। आज भी वो उसी भक्ति और प्रेम के साथ छठ मैया की पूजा करते हैं, जैसे उनकी मां किया करती थीं। प्रियम ने कहा, “जब मैं देखती हूं कि मेरे चाचा और पापा उसी जोश से छठ करते हैं, तो सच में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जैसे मां की आत्मा आज भी उनके साथ हो।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर लिखा था, “आपको पता चलेगा कि छठ पूजा में असली शक्ति है।” कैप्शन में बस इतना लिखा गया था, “रोंगटे खड़े हो गए।” और सच में जो भी ये वीडियो देख रहा है, वो खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पा रहा। लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “मैं बिहारी नहीं हूं, लेकिन जब भी छठ पूजा या इसके गानों के बारे में सोचता हूं तो एक अलग एहसास होता है, आंखें अपने आप भर आती हैं।” दूसरे ने लिखा, “छठ सिर्फ बिहार का त्योहार नहीं है, ये पूरे भारत की आस्था है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed