सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A creature found The sight of a snake like mouth blue tongue and short tail has left people terrified

Zara Hatke: जंगल में मिला खौफनाक जीव! सांप जैसा मुंह, नीली जीभ और छोटी पूंछ देख कांप उठे लोग

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 18 Sep 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Zara Hatke: वीडियो में देखा जा सकता है कि यह जीव जंगल में सूखे पत्तों के बीच बैठा हुआ है। पहली नजर में इसका चेहरा बिल्कुल सांप जैसा लगता है। लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इसका शरीर भारी-भरकम है और पूंछ बहुत छोटी है।

A creature found The sight of a snake like mouth blue tongue and short tail has left people terrified
जंगल में दिखा अजीब सा जीव - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया के जंगलों में ऐसे-ऐसे जीव पाए जाते हैं, जिनके बारे में इंसान ने आज तक न सुना है और न ही देखा है। कुछ जीव तो आम नजर आते हैं, लेकिन कुछ इतने अजीब और अलग दिखते हैं कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक अनोखा जीव नजर आ रहा है। इस जीव का मुंह सांप जैसा है, शरीर छिपकली की तरह दिखता है और सबसे खास बात, इसकी जीभ चमकीली नीली है। यही वजह है कि इस छोटे से वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है। तो आइए इस जीव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

loader


सांप जैसा दिखा अनोखा जीव
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह जीव जंगल में सूखे पत्तों के बीच बैठा हुआ है। पहली नजर में इसका चेहरा बिल्कुल सांप जैसा लगता है। लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इसका शरीर भारी-भरकम है और पूंछ बहुत छोटी है। जैसे ही कैमरा इसके करीब जाता है, यह अचानक अपनी नीली जीभ बाहर निकाल देता है। यही पल लोगों को सबसे ज्यादा चौंका देता है क्योंकि आमतौर पर हमने छिपकलियों या सांपों की जीभ ऐसी नीली नहीं देखी होती।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है। वीडियो की लंबाई सिर्फ 16 सेकंड है, लेकिन इसे अब तक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और कई लोग कमेंट कर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं। कोई इसे सांप कह रहा है, तो कोई छिपकली की किसी दुर्लभ प्रजाति। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार हैं। एक शख्स ने लिखा, “अगर ये रात में दिख जाए तो सच में हार्ट अटैक आ सकता है।” वहीं दूसरे ने कहा, “प्रकृति सच में अद्भुत है, ऐसे जीवों को देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।” इसी तरह और भी कई लोगों ने मजाकिया और हैरान करने वाले कमेंट किए।

सांप नहीं बल्कि छिपकली है ये जीव
अब सवाल ये है कि आखिर ये जीव है कौन? जानकारी के मुताबिक, यह ब्लू-टंग स्किंक नाम की छिपकली है। यह प्रजाति ऑस्ट्रेलिया और एशिया के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। इसकी पहचान इसकी चमकीली नीली जीभ से होती है। जब इसे खतरा महसूस होता है तो यह अपनी जीभ बाहर निकालकर दुश्मन को डराने की कोशिश करती है। दूर से देखने पर यह सांप जैसी लगती है, लेकिन असलियत में यह छिपकली है। ब्लू-टंग स्किंक का शरीर मोटा और भारी-भरकम होता है, जबकि इसकी पूंछ काफी छोटी होती है। यही वजह है कि यह आम छिपकली से बिल्कुल अलग दिखती है। इसकी खासियत यह है कि इसकी नीली जीभ दुश्मन को चौंका देती है। शिकारी जब इसे सांप समझते हैं तो अक्सर पीछे हट जाते हैं। यही इसका प्राकृतिक बचाव तंत्र है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed