सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   bareilly woman driver pressed accelerator instead of brake car broke glass wall and entered hotel video viral

Video: महिला ने ब्रेक की जगह दबा दिया कार का एक्सीलेटर, कांच की दीवार तोड़ होटल में घुसी कार, वीडियो हुआ वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 29 Jul 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पर एक होटल में कार दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। गनीमत रही कि हादसे में मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।

bareilly woman driver pressed accelerator instead of brake car broke glass wall and entered hotel video viral
महिला ने ब्रेक की जगह दबा दिया कार का एक्सीलेटर, कांच की दीवार तोड़ होटल में घुसी कार - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पर एक होटल में कार दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। गनीमत रही कि हादसे में मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कार को होटल में तेजी से घुसते हुए देखा जा सकता है और लोग जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। 

loader
Trending Videos


बताया जा रहा है कि यह मामला शुक्रवार का है। दरअसल, एक महिला अधिवक्ता खाना खाकर होटल से निकलीं और बैक गियर में खड़ी कार को स्टार्ट किया। उन्होंने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और कार बेहद तेज रफ्तार से पीछे होटल के गेट का शीशा तोड़ती हुई रिसेप्शन तक जा पहुंची। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। उसमें साफ दिख रहा है कि कार की गति तेज थी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी मिलने पर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और पुलिस टीम पहुंच गई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की वजह से पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। होटल के मालिक सौरभ मल्होत्रा ने इस घटना को इत्तेफाक बताया और कहा कि यह घटना गलती से हुई है, जानबूझकर नहीं की गई है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Viral Video: घर की पालतू कुतिया के पास अचानक पहुंचा अजगर, फिर जो हुआ वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें



Zara Hatke: दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, कुछ सेकेंड में ही कर लेता है शिकार

बताया जा रहा है कि एक जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने कार मालिक महिला वकील से समझौता कर लिया, लेकिन दो दिन बाद खुद ही होटल की सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दी। अब यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बन गई है। फुटेज में अनियंत्रित कार कांच तोड़ते हुए होटल में घुसते दिख रही है। 

Viral Video: स्कूटी सवार बुजुर्ग को पहले तो मारी टक्कर, फिर रिवर्स लेकर चढ़ाई थार, शख्स की हालत नाजुक

होटल के मालिक सौरभ मेहरोत्रा का कहना है कि घटना एक इत्तफाक थी। इसमें किसी को चोट नहीं लगी। कार चलाने वाली महिला उम्रदराज थीं। उनसे बात कर मामले का निस्तारण कर लिया। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। होटल की सीसीटीवी फुटेज कैसे लीक हुई, ये वह भी नहीं समझ पा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed