सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Delivery boy accidentally met with an accident first the woman slapped him then demanded 30 thousand rupees

Viral Video: डिलीवरी बॉय का गलती से हो गया एक्सीडेंट, पहले तो महिला ने जड़ा तमाचा, फिर मांगे 30 हजार रुपये

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 13 Sep 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: दरअसल यह मामला एक मामूली दुर्घटना का था। एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की बाइक से एक महिला की कार को हल्का नुकसान पहुंच गया। इसके बाद महिला गुस्से में आ गई और डिलीवरी बॉय से भिड़ गई।

Delivery boy accidentally met with an accident first the woman slapped him then demanded 30 thousand rupees
पिज्जा डिलीवरी बॉय का गलती से हो गया एक्सीडें - फोटो : एक्स@Benarasiyaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सड़क पर गाड़ी चलाना जितना आसान लगता है, उतना ही मुश्किल भी होता है। क्योंकि छोटी-सी लापरवाही किसी बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि सड़क पर हर कोई धैर्य रखे और ट्रैफिक नियमों का पालन करे। लेकिन लखनऊ की एक बिजी रोड पर जो घटना हुई, उसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी। इसका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह मामला एक मामूली दुर्घटना का था। एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की बाइक से एक महिला की कार को हल्का नुकसान पहुंच गया। इसके बाद महिला गुस्से में आ गई और डिलीवरी बॉय से भिड़ गई। वह न केवल उससे बहस करने लगी, बल्कि उसे थप्पड़ भी मार दिया। यही नहीं महिला ने उससे मौके पर ही 30 हजार रुपये की भरपाई करने की भी मांग कर डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन




महिला ने डिलीवरी बॉय को दिखाया गुस्सा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में डिलीवरी बॉय से कह रही है, "रोड पर जाओगे तो कुछ भी करोगे? अगर गाड़ी चलानी नहीं आती तो चलाता क्यों हो? पहले फोन करो और पैसे मंगवाओ।" इस दौरान उसने डिलीवरी बॉय का फोन छीनने की भी कोशिश की। लेकिन तभी वहां मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए। डिलीवरी बॉय ने भी अपने कुछ जानकारों को फोन किया, जो मौके पर पहुंच गए और मामला संभालने की कोशिश की। लोगों ने महिला को समझाया कि अगर उसकी गाड़ी को नुकसान हुआ है तो वह पास के पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत कर सकती है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने भी महिला से कहा कि आपको कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। आप पुलिस बुलाइए और वहीं जाकर नुकसान की भरपाई मांगिए।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन महिला इस बात से मानने को तैयार नहीं हुई। उसने कहा, "आप मुझे ज्ञान मत दीजिए, अगर इसने नुकसान किया है तो यहीं पैसे देगा। आप पुलिस बुलाइए।" कई यूजर्स ने महिला के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की है। एक यूजर ने लिखा—"उसे हमले के लिए गिरफ्तार करो। उसे ऐसा करने का जो अधिकार मिला है, वह चौंकाने वाला है।" दूसरे ने कहा—"वो स्त्री है, इसलिए कुछ भी कर सकती है।" वहीं एक और यूजर ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की तारीफ की और लिखा कि उसने बहुत अच्छे से महिला को समझाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Benarasiyaa नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला ने मामूली रोड रेज की घटना के बाद पिज्जा डिलीवरी बॉय को थप्पड़ मार दिया और उससे 30 हजार रुपये की मांग की। वीडियो वायरल होते ही हजारों लोग इसे देख चुके हैं और इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed