{"_id":"68c4fbc9261e011ff50a0ccf","slug":"delivery-boy-accidentally-met-with-an-accident-first-the-woman-slapped-him-then-demanded-30-thousand-rupees-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: डिलीवरी बॉय का गलती से हो गया एक्सीडेंट, पहले तो महिला ने जड़ा तमाचा, फिर मांगे 30 हजार रुपये","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: डिलीवरी बॉय का गलती से हो गया एक्सीडेंट, पहले तो महिला ने जड़ा तमाचा, फिर मांगे 30 हजार रुपये
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: दरअसल यह मामला एक मामूली दुर्घटना का था। एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की बाइक से एक महिला की कार को हल्का नुकसान पहुंच गया। इसके बाद महिला गुस्से में आ गई और डिलीवरी बॉय से भिड़ गई।

पिज्जा डिलीवरी बॉय का गलती से हो गया एक्सीडें
- फोटो : एक्स@Benarasiyaa
विज्ञापन
विस्तार
सड़क पर गाड़ी चलाना जितना आसान लगता है, उतना ही मुश्किल भी होता है। क्योंकि छोटी-सी लापरवाही किसी बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि सड़क पर हर कोई धैर्य रखे और ट्रैफिक नियमों का पालन करे। लेकिन लखनऊ की एक बिजी रोड पर जो घटना हुई, उसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी। इसका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह मामला एक मामूली दुर्घटना का था। एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की बाइक से एक महिला की कार को हल्का नुकसान पहुंच गया। इसके बाद महिला गुस्से में आ गई और डिलीवरी बॉय से भिड़ गई। वह न केवल उससे बहस करने लगी, बल्कि उसे थप्पड़ भी मार दिया। यही नहीं महिला ने उससे मौके पर ही 30 हजार रुपये की भरपाई करने की भी मांग कर डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
In UP's Lucknow, a woman slapped a pizza delivery agent following a minor incident of road rage. She demanded ₹30k for the damage. pic.twitter.com/1GudxU6FDH
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 12, 2025
महिला ने डिलीवरी बॉय को दिखाया गुस्सा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में डिलीवरी बॉय से कह रही है, "रोड पर जाओगे तो कुछ भी करोगे? अगर गाड़ी चलानी नहीं आती तो चलाता क्यों हो? पहले फोन करो और पैसे मंगवाओ।" इस दौरान उसने डिलीवरी बॉय का फोन छीनने की भी कोशिश की। लेकिन तभी वहां मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए। डिलीवरी बॉय ने भी अपने कुछ जानकारों को फोन किया, जो मौके पर पहुंच गए और मामला संभालने की कोशिश की। लोगों ने महिला को समझाया कि अगर उसकी गाड़ी को नुकसान हुआ है तो वह पास के पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत कर सकती है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने भी महिला से कहा कि आपको कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। आप पुलिस बुलाइए और वहीं जाकर नुकसान की भरपाई मांगिए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन महिला इस बात से मानने को तैयार नहीं हुई। उसने कहा, "आप मुझे ज्ञान मत दीजिए, अगर इसने नुकसान किया है तो यहीं पैसे देगा। आप पुलिस बुलाइए।" कई यूजर्स ने महिला के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की है। एक यूजर ने लिखा—"उसे हमले के लिए गिरफ्तार करो। उसे ऐसा करने का जो अधिकार मिला है, वह चौंकाने वाला है।" दूसरे ने कहा—"वो स्त्री है, इसलिए कुछ भी कर सकती है।" वहीं एक और यूजर ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की तारीफ की और लिखा कि उसने बहुत अच्छे से महिला को समझाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Benarasiyaa नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला ने मामूली रोड रेज की घटना के बाद पिज्जा डिलीवरी बॉय को थप्पड़ मार दिया और उससे 30 हजार रुपये की मांग की। वीडियो वायरल होते ही हजारों लोग इसे देख चुके हैं और इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।