{"_id":"68b932a6200367921d0658d9","slug":"indian-female-traveler-went-to-visit-kabul-alone-suddenly-met-taliban-police-at-the-checkpoint-video-viral-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: अकेले काबुल घूमने गई भारतीय महिला ट्रैवलर, अचानक से नाके पर मिल गई तालिबानी पुलिस, फिर जो हुआ...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: अकेले काबुल घूमने गई भारतीय महिला ट्रैवलर, अचानक से नाके पर मिल गई तालिबानी पुलिस, फिर जो हुआ...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 04 Sep 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की यात्रा की। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही वह काबुल में एंट्री लेती हैं, वैसे ही तालिबान की पुलिस उन्हें रोक लेती है।

अफगानिस्तान अकेले घूमने गई महिला
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग खुश हो जाते हैं, तो कई वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं जिन्हें देखकर डर लग जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एक भारतीय महिला इन्फ्लुएंसर का डरावना अनुभव दिखाया गया है। इस वीडियो को देखकर लोगों की रूह कांप गई और हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर कोई अकेली महिला इतनी हिम्मत कैसे कर सकती है। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल इंस्टाग्राम पर @naajinoushi_solo_momtraveller नाम का एक अकाउंट है। इस अकाउंट को संभालने वाली महिला ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं और अक्सर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अपने ट्रैवलिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह सिंगल मदर भी हैं और अकेले सफर करना ही उनकी पहचान बन चुका है। लोग उनके वीडियो को बड़े शौक से देखते हैं क्योंकि वह उन जगहों पर जाती हैं जहाँ लोग अकेले जाने से डरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने अकले की अफगानिस्तान की यात्रा
हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की यात्रा की। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही वह काबुल में एंट्री लेती हैं, वैसे ही तालिबान की पुलिस उन्हें रोक लेती है। तालिबानी गार्ड्स उन्हें रोककर सवाल-जवाब करने लगते हैं। यह पल किसी के लिए भी बहुत डरावना हो सकता है क्योंकि तालिबान के बारे में हम सभी जानते हैं कि उनकी सख्ती और उनके नियम कितने कठोर होते हैं।
पासपोर्ट की वजह से बच गई महिला
महिला ने जब यह वीडियो शेयर किया तो बताया कि उस समय उनके मन में डर का माहौल था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत भारतीय पासपोर्ट के साथ-साथ भारत की टूरिज्म मिनिस्ट्री से मिले लीगल कागज तालिबानी पुलिस को दिखाए। कागज देखने के बाद तालिबानी पुलिस ने उन्हें आगे जाने की इजाजत दी। अगर वह सही दस्तावेज अपने साथ न रखतीं तो शायद स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी तीखी रही। कई लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि वह सच में बहादुर हैं जो अकेले इतनी खतरनाक जगह की यात्रा कर रही हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इस कदम को लापरवाही भी बताया और कहा कि सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए, सिर्फ कंटेंट के लिए ऐसे रिस्क नहीं लेने चाहिए। लोगों का यह भी कहना था कि आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और पॉपुलैरिटी के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। लेकिन इस महिला ने जिस बहादुरी से स्थिति को संभाला और तालिबान के सामने भी अपने होश बनाए रखे, वह काबिल-ए-तारीफ है।