सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   No FIR Filed From 37 Years Know How This UP Village Solves Disputes Without Police

पिछले 37 वर्षों से इस पुलिस स्टेशन में नहीं दर्ज हुई एक भी FIR, भरोसे और आपसी सहमति से सुलझ जाता है मामला

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 08 Sep 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

आज के समय जहां छोटे मोटे विवाद होने पर लोग पुलिस स्टेशन का रास्ता पकड़ लेते हैं। वहीं नियामतपुर गांव में पिछले 37 वर्षों से एक खास तरह की परंपरा चलती आ रही है।

No FIR Filed From 37 Years Know How This UP Village Solves Disputes Without Police
No FIR Filed From 37 Years In This Village - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज इस खबर में हम आपको उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एक बेहद ही खास गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। इस गांव की खास बात यह है कि इसने पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से पुलिस या अदालत की चौखट तक नहीं देखी है। इस गांव में होने वाला विवाद न थाने तक पहुंचता है और न ही उस पर कोई एफआईआर दर्ज होती है। इस गांव में जैसे ही कोई विवाद होता है तो उसका हल पंचायत और गांव के बुजुर्ग सदस्य आपस में बातचीत करके निकाल लेते हैं। इस कारण मामला गांव के भीतर ही सुलझ जाता है इसके लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। शाहजहांपुर में स्थित इस छोटे से गांव का नाम नियामतपुर है। इस गांव की आबादी करीब 1400 है। यह गांव देशभर में एक बड़ा मिसाल पेश कर रहा है। 

loader

आज के समय जहां छोटे मोटे विवाद होने पर लोग पुलिस स्टेशन का रास्ता पकड़ लेते हैं। वहीं नियामतपुर गांव में पिछले 37 वर्षों से एक खास तरह की परंपरा चलती आ रही है। इस गांव में होने वाले विवाद से जुड़े मामलों की पिछले 37 वर्षों से कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। गांव के लोग भरोसे और आपसी समझ से ही मामले को सुलझा लेते हैं।

Alien Life: सौरमंडल में ही मौजूद हो सकती है एलियन लाइफ, इस विशाल ग्रह के चांद पर मिल सकते हैं जीवन के सबूत

विज्ञापन
विज्ञापन

गांव में रहने वाले लोग बताते हैं कि साल 1988 से लेकर अब तक गांव में होने वाले विवाद की कोई भी शिकायत थाने तक नहीं गई है। गांव के लोग एक घटना का जिक्र करते हुए बताते हैं कि एक बार किसी परिवार के रिश्तेदारों में आपसी झगड़ा हो गया। इसके बाद किसी ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस जब गांव में पहुंची तो वहां के प्रधान और बुजुर्गों ने पुलिस को समझाते हुए कहा कि इस मामले को हम खुद सुलझा लेंगे।

Viral Video: बिना मशीन और बिजली के गन्ने का जूस निकालने का देसी तरीका हो रहा वायरल, देखें वीडियो 

इसके बाद पुलिस को लौटाकर विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। यह गांव देशभर में एक मिसाल पेश कर रहा है। इसी वजह से यह शाहजहांपुर जिले का यह गांव अक्सर चर्चा का विषय भी बना रहता है।

Challenger Deep: ये है धरती की सबसे गहरी जगह, समा सकता है पूरा माउंट एवरेस्ट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed