महिला को शेर के साथ फोटोशूट कराना पड़ा महंगा, कैमरामैन के हटते ही हो गई ये घटना

शेर के बच्चे के साथ फोटोशूट करा रही रूस की एक टीवी प्रेसेंटर को 'कब' (शेर का बच्चा) ने काट लिया। हालांकि, शोर मचने ओर घबराने के बजाय महिला ने समझदारी से काम लिया और हड़बड़ी नहीं मचाई। महिला ने कहा की ये एक सकारात्मक अनुभव था।


40 वर्षीय रूस कि मशहूर स्टार आंफिसा चेखोव शेर के छोटे बच्चे के साथ मास्को में फोटोशूट करा रही थीं, उसी दौरान शेर के बच्चे को शरारत सूझी और वो खेलने लगा। तभी अचानक उसने चेखोव को पीछे से दांत लगाया।

चेखोव द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज डाले गए फोटोशूट के वीडियो में देखा जा सकता है कि, वे काले कपड़े में फोटोशूट करने के लिए लेटी हुई हैं और पीछे से शेर का बच्चा उनके ऊपर कूदने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही कैमरा मैन वहां से थोड़ी देर के लिए हटा शेर ने रूस की सेलिब्रिटी के नितंब पर अपने दांत गड़ा दिए और चेखोव रोने लगीं।

इंस्टाग्राम पर फोटोशूट का वीडियो पोस्ट कर आंफिसा चेखोव ने लिखा कि, 'फोटोशूट के दौरान मुझे इस शेर के बच्चे ने काट लिया लेकिन आखिर में मुझे एक सकारात्मक अनुभव मिला।'