{"_id":"68aefc3f0a0ed1d209085ae7","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: चांदी 2000 रुपये उछलकर पहुंची ऑल टाइम हाई पर, सोने की कीमतों में भी 500 रुपये का इजाफा","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: चांदी 2000 रुपये उछलकर पहुंची ऑल टाइम हाई पर, सोने की कीमतों में भी 500 रुपये का इजाफा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Wed, 27 Aug 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Gold Silver Price: बुधवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने चांदी का भाव
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद व्यापारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प की ओर रुख किया। इससे राजधानी दिल्ली में बुधवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 1,00,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: ITR: पहली बार व्यक्तिगत आयकर ने कॉरपोरेट टैक्स को पीछे छोड़ा, जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट में दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
फेड रिजर्व के गवर्नर को बर्खास्त करने के बाद अनिश्चितता बढ़ी
ऑग्मोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने के बाद बढ़ी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोने और चांदी में तेजी जारी है। चैनानी ने कहा कि इस कार्रवाई से फेड की स्वतंत्रता और राजनीति के हस्तक्षेप के बिना मौद्रिक नीति निर्धारित करने की क्षमता के बारे में संदेह बढ़ गया है।
वैश्विक स्तर पर गिरे सोने-चांदी के दाम
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,375.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। हाजिर चांदी भी 1 प्रतिशत गिरकर 38.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
कुक के तर्क ने डॉलर को मजबूत किया
कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सोमवार को पीली धातु में तेजी आई थी जब ट्रम्प ने घोषणा की थी कि फेड गवर्नर लिसा कुक को बंधक धोखाधड़ी के आरोपों के चलते तुरंत उनके पद से हटा दिया जाएगा। ट्रंप के इस कदम के बाद डॉलर में भारी गिरावट आई, जिससे विदेशी बाजारों में सर्राफा कीमतों को भी फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि बाद में, डॉलर ने अपनी गिरावट की भरपाई कर ली और कीमती धातु पर दबाव बढ़ा, क्योंकि कुक ने तर्क दिया कि ट्रंप को बर्खास्त करने का कोई अधिकार नहीं था।
इस वर्ष की शुरुआत में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने की धमकी भी दी थी, जिनकी उन्होंने ब्याज दरों में कटौती न करने के लिए बार-बार आलोचना की थी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन