सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex jumps in early trade; Nifty surges

The Bonus Market Update: सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 132 अंक चढ़ा, निफ्टी 25900 के पार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 31 Oct 2025 09:42 AM IST
सार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार सपाट खुले। वहीं पिछले दिन यानी गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 592.67 अंक गिरकर 84,404.46 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 176.05 अंक गिरकर 25,877.85 अंक पर आ गया। 

विज्ञापन
Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex jumps in early trade; Nifty surges
भारतीय शेयर बाजार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में रहे, क्योंकि निवेशकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब सतर्क रुख अपनाया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.77 अंक चढ़कर 84,537.23 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 37 अंक बढ़कर 25,914.85 अंक पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कम कीमतों और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कुछ सुधार के साथ 5 पैसे बढ़कर 88.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।



ये भी पढ़ें: PM Modi: समुद्री क्षेत्र में ‘विजन 2047’ के साथ भारत करेगा वैश्विक नेतृत्व, निवेशकों को दिया आमंत्रण

विज्ञापन
विज्ञापन

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल और टाटा स्टील प्रमुख पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

ईयू-अमेरिका व्यापार वार्ता पर निवेशकों की नजर 

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने बताया कि भारतीय बाजार फिलहाल स्थिर हैं, लेकिन कमाई में गिरावट और यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद के साथ सकारात्मक प्रभाव का अभाव है। 

बिहार चुनाव को लेकर जारी है अनिश्चितता

राजनीतिक मोर्चे पर, बिहार चुनाव, जिसका संघीय सरकार गठबंधन पर असर पड़ता है, 14 नवंबर को परिणाम घोषित होने तक कुछ अनिश्चितता पैदा करेगा।

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

एनएसई पर व्यापक बाजार सूचकांकों में, निफ्टी 100 सूचकांक खुले में लाल निशान पर सपाट कारोबार करता देखा गया, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 0.21 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी एफएमसीजी में भी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स हरे निशान में स्थिर रहा, जबकि निफ्टी मेटल, फार्मा और रियल्टी शुरुआती कारोबार में मामूली दबाव में रहे।

एशियाई बाजारों पर रहा मिला-जुला हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक कमतर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

बाजार फेड के आंकड़ों का आकलन कर रहा

ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में इस शुक्रवार की सुबह मिलाजुला रुख रहा, जो अमेरिकी सूचकांकों के रात में गिरावट के साथ बंद होने के बाद निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है। निवेशक सतर्क बने हुए हैं, क्योंकि वे फेडरल रिजर्व के नवीनतम नीति संकेतों का आकलन कर रहे हैं व वैश्विक परिदृश्य पर स्पष्टता के लिए आगामी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूरे एशिया में बाजार की स्थिति काफी हद तक असमान है, निवेशक वैश्विक अस्थिरता के बीच सप्ताहांत से पहले सतर्कता से कदम रख रहे हैं।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 64.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत घटकर 64.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,077.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) खरीदार रहे, जिन्होंने पिछले कारोबार में 2,469.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 592.67 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 84,404.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 176.05 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 25,877.85 पर बंद हुआ।

लेंसकार्ट का 7,278 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला

देश की सबसे बड़ी आईवियर रिटेलर कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का 7,278 करोड़ रुपये का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। यह इश्यू 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने कीमत का बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये का नया निर्गम शामिल है, जबकि 5,128 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) मौजूदा निवेशकों द्वारा किया जा रहा है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed