{"_id":"696a28d0431e26ef0206fbd9","slug":"garden-of-europe-european-apple-and-kiwi-annapoorna-interfood-mumbai-food-trade-expansion-news-in-hindi-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"गार्डन ऑफ यूरोप: भारतीय बाजार में प्रीमियम यूरोपीय सेब व कीवी की पहुंच बढ़ाने की तैयारी, मुंबई में प्रदर्शनी","category":{"title":"Bonus","title_hn":"बोनस","slug":"bonus"}}
गार्डन ऑफ यूरोप: भारतीय बाजार में प्रीमियम यूरोपीय सेब व कीवी की पहुंच बढ़ाने की तैयारी, मुंबई में प्रदर्शनी
नई दिल्ली
Published by: Anil Vaishya
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:37 PM IST
विज्ञापन
गार्डन ऑफ यूरोप
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
11 से 13 दिसंबर 2025 तक, गार्डन ऑफ यूरोप अभियान ने मुंबई में आयोजित अन्नपूर्णा इंटरफूड प्रदर्शनी (हॉल 1, स्टैंड C43) में सेब और कीवी जैसे अपने प्रीमियम यूरोपीय कृषि उत्पादों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
Trending Videos
इस आयोजन जरिए भारतीय खाद्य उद्योग के पेशेवरों, आयातकों और खुदरा विक्रेताओं को गार्डन ऑफ यूरोप पहल के अंतर्गत यूरोपीय सेब और कीवी की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों, पोषण लाभों और बहुउपयोगिता की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनी के साथ-साथ, अभियान द्वारा 10 और 11 दिसंबर को रेस्तरां गोमा- रेडिसन होटल, मुंबई में B2B डिनर बैठकों की एक शृंखला का आयोजन भी किया गया।
इन नेटवर्किंग डिनर्स ने यूरोपीय उत्पादकों और भारत के खाद्य व्यापार से जुड़े प्रमुख हितधारकों के बीच सार्थक संपर्क स्थापित किए, जिससे भविष्य के सहयोग, आपूर्ति के अवसरों और बाजार विस्तार पर विस्तृत चर्चा संभव हो सकी।
अन्नपूर्णा इंटरफूड प्रदर्शनी में भागीदारी और B2B बैठकों ने भारतीय बाजार में अभियान के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाया- जो वैश्विक स्तर पर खाद्य सहयोग को सुदृढ़ करने और निर्यात वृद्धि के लक्ष्यों के अनुरूप है।