सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Beauty and personal care e-commerce market booming, estimated to reach $338 billion by 2029

Report: ब्यूटी और पर्सनल केयर ई-कॉमर्स मार्केट में तेजी, 2029 तक 338 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 28 Jul 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार

डिजिटल एंड ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सौंदर्य और पर्सनल केयर ई-कॉमर्स बाजार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। यह क्षेत्र अगले पांच वर्षों में  338.93 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

Beauty and personal care e-commerce market booming, estimated to reach $338 billion by 2029
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक सौंदर्य और पर्सनल केयर ई-कॉमर्स बाजार अगले पांच वर्षों में लगभग 50 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। डिजिटल एंड ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और 2029 तक इसमें निरंतर वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: SBI: रेयर अर्थ मैटेरियल्स की खोज और अन्वेषण के मामले में राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण, SBI ने रिपोर्ट में कहा
विज्ञापन
विज्ञापन


2018 से 2024 तक का कुल बाजार राजस्व
2018 में, इसका कुल बाजार राजस्व 115.23 डॉलर था। यह संख्या पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है। 2019 में, इसका राजस्व बढ़कर 132.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। साल 2020 में यह और बढ़कर 166.06 अरब डॉलर हो गया। 2021 में भी वृद्धि जारी रही और 201.66 अरब डॉलर तक पहुंच गई। हालांकि 2022 में इसमें मामूली गिरावट आई और यह 196.56 अरब डॉलर पर आ गया। लेकिन बाजार में तेजी से सुधार हुआ और 2024 में यह 227.26 अरब डॉलर तक पहुंच गया। 

2025 में 257.54 अरब डॉलर का के राजस्व का अनुमान
रिपोर्ट में 2025 के लिए 257.54 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया है। 2028 में 327.22 डॉलर के राजस्व के साथ यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि 2029 तक बाजार 338.93 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह 2024 के स्तर से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। 

पर्सनल केयर का सबसे बड़ा योगदान
रिपोर्ट में बताया गया है कि खंडवार सबसे बड़ा योगदान पर्सनल केयर से आता है। इसके बाद कॉस्मेटिक, स्किनकेयर, फ्रेगरेंस और ब्यूटी टेक सेगमेंट आते हैं। आंकड़ों के अनुसार, पर्सनल केयर सेगमेंट हर साल बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी बनाए रखता है, जबकि ब्यूटी टेक सबसे छोटा सेगमेंट है, लेकिन इसमें धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है।

विकसित देशों की सबसे अधिक हिस्सेदारी 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2024 तक सौंदर्य और कॉस्मेटिक उद्योग में ऑनलाइन ट्रैफिक सबसे अधिक विकसित देशों में रहा। इन देशों की सबसे अधिक हिस्सेदारी

  • अमेरिका 20.1 प्रतिशत ट्रैफिक हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, 
  • उसके बाद जापान 14.3 प्रतिशत, 
  • ब्राजील 5.2 प्रतिशत और 
  • रूस 5.1 प्रतिशत 

भारत की केवल 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 
सूची में शामिल अन्य देशों में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, पोलैंड, भारत, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं। भारत की इस क्षेत्र में वैश्विक भागीदारी 3.6 प्रतिशत है। इसमें वर्ष-दर-वर्ष 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि भारत की दूसरे देशों की तुलना में हिस्सेदारी कम है लेकिन इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed