सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Berlin Global Dialogue Piyush Goyal message to Western leaders why target India News In Hindi

Global Dialogue: 'जर्मनी-यूके को छूट, भारत पर निशाना क्यों?' सभा में पीयूष गोयल की पश्चिमी नेताओं को हिदायत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 25 Oct 2025 11:34 AM IST
सार

अगर कोई टैरिफ लगाता है, तो लगाए...ये बात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में पश्चिमी देशों को करारा जवाब देते हुए कही। इस दौरान उन्होंने दो टूक अंदाज में सवाल उठाया कि जब जर्मनी और ब्रिटेन रूस से तेल खरीदने के लिए अमेरिकी छूट मांग रहे हैं, तो भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। 

विज्ञापन
Berlin Global Dialogue Piyush Goyal message to Western leaders why target India News In Hindi
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल  - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस से तेल खरीद को लेकर और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की चर्चा के बीच केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बर्लिन ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में शुक्रवार को पश्चिमी देशों करारा जवाब दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जर्मनी खुद ही अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट मांग रहा है और ब्रिटेन को पहले ही मिल चुका है, तो भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। गोयल की ये बात सुनकर वहां मौजूद यूके की ट्रेड मंत्री क्रिस ब्रायंट ने कहा कि उनकी छूट केवल रॉसनेफ्ट की एक सहायक कंपनी के लिए है। 

ऐसे में गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत के पास भी तो रॉसनेफ्ट की एक सहायक कंपनी है, फिर हमें क्यों? उनकी बात सुनकर बैठक में नेता कुछ देर के लिए चुप रह गए। गोयल ने जोर देकर कहा कि भारत अपनी आर्थिक नीतियों में स्वतंत्र और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रखता है और किसी बाहरी दबाव में समझौता नहीं करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


गोयल की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब अमेरिका और उसके सहयोगी भारत पर रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर दबाव बढ़ा रहे हैं। पिछले महीने ट्रंप प्रशासन ने भारत के कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल टैरिफ लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंचा दिया था। भारत ने इसे अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है।

ये भी पढ़ें:- Piyush Goyal: 'भारत जल्दबाजी में या बंदूक की नोंक पर व्यापार समझौते नहीं करता', बर्लिन में गोयल की दो टूक

प्रतिबंध लगाकर क्या हासिल करना चाहता है अमेरिका?
बता दें कि रूस तेल से खरीद को लेकर अमेरिका लगातार प्रतिबंधों की धमकी दे रहा है। कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड का मानना है कि भारत जैसे देशों पर दबाव डालने से रूस कमजोर होगा और यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर मजबूर होगा, जबकि हाल ही में यूरोपीय संघ ने तीन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए और अमेरिका ने रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगाए।

भारत अपनी स्वतंत्र नीति पर चलता है- गोयल
इस दौरान पीयूष गोयल ने इस बात भी जोर दिया कि भारत हमेशा से ही अपनी स्वतंत्र व्यापार नीति पर चलता है और हमारे लिए हमारा राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि हम कभी किसी ‘डेडलाइन’ या ‘सिर पर तनी बंदूक’ के दबाव में समझौता नहीं करेंगे। गोयल ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर कोई टैरिफ लगाए, तो लगाए। हम नए बाजार खोज रहे हैं, घरेलू मांग मजबूत कर रहे हैं और दीर्घकालिक लचीलापन विकसित कर रहे हैं।

'बाहरी दबाव में व्यापार समझौता नहीं करेंगे'
गोयल ने भरोसा जताया कि भारत की आर्थिक बुनियाद मजबूत है, 1.4 अरब युवा देश की ताकत हैं, और देश किसी दबाव में आकर कमजोर या अल्पकालिक सौदे नहीं करेगा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी बाहरी दबाव या समयसीमा में व्यापार समझौते नहीं करेगा। 

ये भी पढ़ें:- Nirmala Sitharaman: 'करदाताओं के साथ अच्छे से पेश आएं जीएसटी अफसर', वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए निर्देश

भारत की आर्थिक रणनीति साझा की
इसके साथ ही बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने भारत की आर्थिक नीति भी साझा की, जिसमें अगले 20–25 वर्षों में देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। गोयल ने कहा कि भारत अपने व्यापार समझौतों को विश्वास और रिश्तों पर आधारित करता है, न कि बाहरी दबावों पर। गौरतलब है कि वर्तमान में यूरोपीय संघ और अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है और प्रस्तावित भारत और अमेरिका समझौते का लक्ष्य 2030 तक 500 अरब डॉलर व्यापार है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed