सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates SEBI Broker deadline Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News

Biz Updates: पीली मटर के आयात पर एक नवंबर से लगेगा 30% शुल्क; ब्रोकरों के लिए एक दिन में निपटान की सीमा बढ़ी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 31 Oct 2025 05:46 AM IST
विज्ञापन
Business Updates SEBI Broker deadline Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केंद्र सरकार ने पीली मटर के आयात पर एक नवंबर से 30 फीसदी शुल्क लगा दिया है। हालांकि, 31 अक्तूबर या उससे पहले के बिल वाली खेप को इससे बाहर रखा गया है यानी इनके आयात पर शून्य शुल्क लगेगा। राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, अगर बिल ऑफ लैडिंग एक नवंबर, 2025 को या उसके बाद जारी किया जाता है, तो पीली मटर के आयात पर 10 फीसदी मानक दर और 20 फीसदी प्रतिशत कृषि अवसंरचना एवं विकास उपकर (एआईडीसी) लगेगा। सरकार ने मई में मार्च, 2026 तक पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी।


ब्रोकरों के लिए एक दिन में निपटान की सीमा बढ़ी
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने योग्य स्टॉक ब्रोकरों (क्यूएसबी) के लिए वैकल्पिक टी+0 (कारोबार के दिन) निपटान के कार्यान्वयन हेतु जरूरी प्रणालियां स्थापित करने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे एक नवंबर से लागू किया जाना था। दिशा-निर्देश बाद में जारी किया जाएगा। अप्रैल में सेबी ने वैकल्पिक टी+0 रोलिंग निपटान के कार्यान्वयन की समयसीमा 1 नवंबर तक बढ़ा दी थी। इससे पहले यह समयसीमा एक मई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रो का आईपीओ 4 नवंबर से, 95-100 रुपये मूल्य
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ 4 से 7 नवंबर तक खुलेगा। इसका मूल्य दायरा 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लिस्टिंग के बाद कंपनी की पूंजी 61,700 करोड़ होगी। आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों के साथ प्रमोटरों और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 55.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी शामिल है।

सिप्ला के नए एमडी बनेंगे अचिन गुप्ता
फार्मा प्रमुख सिप्ला के नए एमडी-सीईओ के रूप में इसके मुख्य परिचालन अधिकारी अचिन गुप्ता को नियुक्त किया गया है। वे अगले साल एक अप्रैल से वर्तमान एमडी उमंग वोहरा की जगह लेंगे। वोहरा 31 मार्च, 2026 तक पद पर रहेंगे। सिप्ला को दूसरी तिमाही में 1,353 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह 3.7 फीसदी अधिक है।

यूपीआई का मलयेशिया में भी कर सकेंगे उपयोग
यूपीआई का मलयेशिया में भी यात्रा करने वाले भारतीय उपयोग कर सकेंगे। रेजरपे ने कहा, भारत के डिजिटल पेमेंट इनोवेशन को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इसे शुरू किया गया है। रेजरपे की मलयेशियाई सब्सिडियरी कर्लेक व एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लि. के बीच साझेदारी हुई है। 2024 में 10 लाख से अधिक भारतीय मलयेशिया की यात्रा पर गए।

डीपी वर्ल्ड 44,000 करोड़ का करेगी निवेश
लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड भारत में एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क को मज़बूत करने के लिए 5 अरब डॉलर (44,000 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश करेगी। इससे निर्यात और घरेलू व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने कहा, यह पिछले तीन दशकों में भारत में किए गए तीन अरब डॉलर के अलावा अतिरिक्त निवेश है। ये निवेश देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे।

SBI सेवा में कमी का दोषी, ग्राहक को 1.7 लाख रुपये का मुआवजा दे बैंक: उपभोक्ता आयोग
दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सेवा में लापरवाही का दोषी ठहराते हुए ग्राहक को 1.7 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा कि बैंक ने खाते में पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद ग्राहक की ईएमआई अस्वीकृत कर दी और उस पर बाउंस शुल्क भी वसूल किया, जो अनुचित है। यह मामला दिल्ली के करावल नगर निवासी छाया शर्मा से जुड़ा है। उन्होंने शिकायत की थी कि बैंक से 2.6 लाख रुपये का कार लोन लिया था, जिसकी 48 मासिक किस्तें लगभग 7,000 रुपये प्रति माह थीं। उनका आरोप था कि खाते में पर्याप्त रकम होने के बावजूद एसबीआई करावल नगर शाखा ने उनकी 11 ईएमआई अस्वीकृत कर दीं और 4,400 रुपये का बाउंस चार्ज लगा दिया। जिला उपभोक्ता फोरम ने पहले उनकी शिकायत खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने राज्य आयोग में अपील दायर की। सुनवाई के दौरान आयोग ने पाया कि एसबीआई यह साबित नहीं कर सका कि ग्राहक के खाते में धन की कमी थी। आयोग ने कहा कि बैंक को एक ही समय में दो विपरीत बातें नहीं कहनी चाहिए। जब इसी ईसीएस मंडेट के तहत बाकी ईएमआई का भुगतान हो गया, तो कुछ किस्तों को अस्वीकृत करना   तर्कसंगत नहीं है।

बिजली (संशोधन) विधेयक, 2025 पर रार: सरकार की सफाई के बावजूद AIPEF का आरोप- निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा
केंद्र सरकार ने बिजली (संशोधन) विधेयक, 2025 से जुड़ा एक अहम दस्तावेज जारी किया है। सरकार ने कहा है कि उसका जोर बिजली वितरण क्षेत्र में वित्तीय अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और दक्षता को बढ़ाने पर है। सरकार के अनुसार, विधेयक संघीय संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ परस्पर सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगा। ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का ढांचा मजबूत बनाने का जिक्र करते हुए सरकार ने स्पष्ट किया कि विधेयक का मकसद सरकारी और निजी बिजली वितरण कंपनियों के बीच निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा, दक्षता और विकल्प मिलेंगे। विधेयक के कानून बनने के बाद साझा नेटवर्क का उपयोग किया जा सकेगा। इससे बिजली वितरण लाइनों और सबस्टेशनों के दोहराव को रोका जा सकेगा। नतीजतन तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को भी कम किया जा सकेगा। सरकार का दावा है कि ये कानून अस्तित्व में आने के बाद औद्योगिक क्षेत्र, रेल और मेट्रो के लिए क्रॉस-सब्सिडी समाप्त करने में मदद मिलेगी। इससे रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी। ये कानून बनने के बाद राज्य विद्युत विनियामक आयोग (SERCs) सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागत-आधारित नेटवर्क शुल्क तय करेंगे। सरकार के बयान के बावजूद विधेयक को लेकर विवाद भी जारी है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) ने इसके विरोध में कहा, निजी कंपनियों को सरकारी डिस्कॉम के नेटवर्क का उपयोग करने की अनुमति दी गई है, जिससे निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

सेबी ने ग्रेटेक्स कॉर्प पर 21 दिनों का प्रतिबंध लगाया, नहीं मिलेगा नया मर्चेंट बैंकिंग कार्यभार
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को 21 दिनों के लिए नए मर्चेंट बैंकिंग असाइनमेंट लेने से रोक दिया। सेबी ने पाया कि कंपनी ने 2019–20 में आवश्यक ₹5 करोड़ की नेटवर्थ नहीं रखी और एक एसएमई आईपीओ में उचित जांच नहीं की। आईपीओ की लगभग 40% राशि अधूरे ऑफिस स्पेस के लिए थी, जिसकी स्थिति सत्यापित नहीं की गई। यह सेबी के अनुसार गंभीर चूक थी। साथ ही, सेबी ने गैर-प्रामाणिक ट्रेडिंग के मामले में रितु अग्रवाल, श्याम सुंदर व्यास HUF और मिडलटन गुड्स प्राइवेट लिमिटेड पर ₹5-5 लाख का जुर्माना लगाया।
 

यूपीआई लेनदेन: सैमसंग वॉलेट डिवाइसों पर बिना पिन डाले भी होगा भुगतान
सैमसंग मोबाइल पर वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर महीने से छोटे मूल्य के यूपीआई लेनदेन के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुविधा शुरू की जाएगी। इससे हर बार पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक मधुर चतुर्वेदी ने बताया कि यूजर्स अब अपने गैलेक्सी डिवाइस के फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन फीचर का इस्तेमाल कर यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि अगले वर्ष की शुरुआत से नई सैमसंग स्मार्टफोन श्रृंखला में यूपीआई खाता जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। इससे डिवाइस सेटअप के समय ही यूपीआई खाता जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा सैमसंग वॉलेट जल्द ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के माध्यम से भी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देगा।

एअर इंडिया को DGCA से अस्थायी उड़ान ड्यूटी समय सीमा में राहत
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को अस्थायी रूप से उड़ान ड्यूटी समय (FDTL) में छूट दी है। यह छूट दो-पायलट वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों के लिए दी गई है, जिनकी यूरोप जाने वाली उड़ानें पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने से प्रभावित हुई हैं।

DGCA ने यह स्पष्टीकरण एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन (ALPA) इंडिया को दिया है, जिसने इस छूट को वापस लेने की मांग की थी। ALPA इंडिया के एक पदाधिकारी ने बताया कि संगठन DGCA के जवाब की समीक्षा कर रहा है।

नियमों में दी गई राहत के तहत, दो-पायलट क्रू ऑपरेशन के लिए उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) को 10 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे 30 मिनट और उड़ान ड्यूटी अवधि (FDP) को 13 घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार 18 दिसंबर को आयोजित करेगी बिजनेस कॉन्क्लेव
पश्चिम बंगाल सरकार आगामी 18 दिसंबर को कोलकाता में एक बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करना और उद्योग जगत की पिछली सफलताओं को उजागर करना है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस आयोजन में शामिल होंगी, जो कोलकाता के धानो धान्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। वित्त विभाग और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने बताया कि कॉन्क्लेव राज्य की औद्योगिक उपलब्धियों को रेखांकित करेगा और नए निवेशकों को आकर्षित करने का मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। 

भारत-श्रीलंका बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी परियोजना को लेकर बातचीत आगे बढ़ी
भारत और श्रीलंका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन से जुड़ी रूपरेखा पर बातचीत तेज कर दी है। भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उच्चायोग के अनुसार, गुरुवार को दोनों देशों के वरिष्ठ बिजली क्षेत्र अधिकारियों के बीच एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें परियोजना से जुड़े विभिन्न तकनीकी और नीतिगत पहलुओं पर चर्चा हुई।

इससे पहले 16 जून 2025 को दिल्ली में हुई बैठक के दौरान भारत और श्रीलंका ने बिजली ग्रिड इंटरकनेक्शन के तकनीकी मानकों पर सहमति जताई थी। उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दोनों पक्षों ने बिजली ग्रिड परियोजना के क्रियान्वयन से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed