Biz Updates: सेबी ने सात कंपनियों के IPO को मंजूरी दी; टाटा कंज्यूमर को 406 करोड़ रुपये का फायदा
                            सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो और टेमासेक समर्थित ई-कॉमर्स मंच शिपरॉकेट सहित सात कंपनियों को आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। अन्य कंपनियों में राजपुताना स्टेनलेस, स्काईवेज एयर सर्विसेज, जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर, अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स और मनिका प्लास्टेक शामिल हैं। मंजूरी ऐसे समय में मिली, जब प्राथमिक बाजार की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।
टाटा कंज्यूमर को 406 करोड़ रुपये का फायदा
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को दूसरी तिमाही में 406 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.7 फीसदी अधिक है। आय 17.83 फीसदी बढ़कर 4,966 करोड़ रुपये हो गई। ब्रांडेड कारोबार 17 फीसदी बढ़कर 4,271 करोड़ रुपये हो गया। ब्रांडेड व्यवसायों में चाय, कॉफी, पानी और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद शामिल हैं। घरेलू कारोबार से राजस्व 17.6 फीसदी बढ़कर 3,122 करोड़ रहा।
पेंशनधारियों को सरकारी दफ्तर या बैंक की कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने देशव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 शुरू किया है, जो 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। अभियान से देशभर के पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। यह पहल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबीएस), सरकारी विभागों, पेंशनर वेलफेयर एसो. के सहयोग से आयोजित की जा रही है। सुविधा बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए राहत भरी साबित होगी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बैंक देशभर के 115 शहरों व कस्बों में विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। नई दिल्ली सर्कल के तहत दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड के 13 शहरों में मेगा कैंप्स लग रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी स्थित जय सिंह रोड के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भव्य मेगा कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास, मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे।
भारती एयरटेल को सितंबर तिमाही में 8,651 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के 4,153 करोड़ के मुकाबले यह दोगुना ज्यादा है। परिचालन से राजस्व 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में 41,473 करोड़ रुपये था। घरेलू राजस्व 22.6 फीसदी बढ़कर 38,690 करोड़ रुपये हो गया। देश में प्रति ग्राहक कमाई 233 से बढ़कर 256 रुपये हो गई।
अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लि. का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक बढ़कर 2,302 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 496 करोड़ का मुनाफा हुआ था। दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 23 फीसदी बढ़कर 9,123.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। सीमेंट कारोबार से राजस्व भी 20.15 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,753.3 करोड़ रहा।
मंगोलिया में एयर इंडिया की फ्लाइट की एहतियाती लैंडिंग
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से नई दिल्ली (कोलकाता होते हुए) आने वाली फ्लाइट AI-174 ने सोमवार शाम करीब 7:59 बजे मंगोलिया के उलानबटार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियाती लैंडिंग की। विमान में कुल 228 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                मंगोलिया में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि एयर इंडिया से सूचना मिलते ही एक घंटे के भीतर दूतावास की टीम एयरपोर्ट पहुंची और यात्रियों के लिए इमिग्रेशन, वीजा, होटल और परिवहन की व्यवस्था की गई। दूतावास ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। एयर इंडिया ने सूचित किया है कि भारत से एक रिकवरी विमान मंगलवार शाम तक उलानबटार पहुंच जाएगा और सभी यात्री रात तक भारत लौट आएंगे। भारतीय दूतावास ने कहा कि यात्रियों और एयर इंडिया को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
स्पाइसजेट ने संजय कुमार को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                स्पाइसजेट ने विमानन पेशेवर और इंडिगो के पूर्व मुख्य रणनीति व राजस्व अधिकारी संजय कुमार को 3 नवंबर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। विमानन कंपनी ने कहा कि कुमार, कार्याकरी निदेशक के रूप में अपनी भूमिका में, एयरलाइन की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे। यह विस्तार, परिचालन उत्कृष्टता और व्यवसाय परिवर्तन पर केंद्रित होंगी। कंपनी विकास के अपने अगले चरण में प्रवेश कर रही है। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                कुमार स्पाइसजेट के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अजय सिंह को रिपोर्ट करेंगे। इस पद को प्राप्त करने से पहले उन्होंने अगस्त 2024 से मार्च 2024 तक सउदिया एयरलाइंस के लिए केएसए-भारत उपमहाद्वीप रणनीति पर सऊदी समूह के महानिदेशक के सलाहकार के रूप में कार्य किया।