सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   China's industrial activity declined for the seventh consecutive month, impacted by US tariffs

China: चीन की औद्योगिक गतिविधि लगातार सातवें महीने घटी, अमेरिकी टैरिफ से पड़ा असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 31 Oct 2025 11:37 AM IST
सार

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने जानकारी दी कि अमेरिकी टैरिफ के कारण औद्योगिक गतिविधियों में लगातार सातवें महीने गिरावट आई है। हालांकि हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थायी समझौते की घोषणा से निर्यात और औद्योगिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीद बनी है।

विज्ञापन
China's industrial activity declined for the seventh consecutive month, impacted by US tariffs
चीन - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की औद्योगिक गतिविधि अक्तूबर में लगातार सातवें महीने सिकुड़ी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश का आधिकारिक विनिर्माण परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर के 49.8 से घटकर अक्तूबर में 49 पर आ गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने यह जानकारी फैक्ट्री प्रबंधकों के सर्वेक्षण के आधार पर दी।



ये भी पढ़ें:  Rare Earth: चीन ने भारतीय कंपनियों को दुर्लभ मृदा चुम्बकों के आयात लाइसेंस दिए, जानिए क्या है अपडेट

विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से सुधार की उम्मीद

यह आंकड़ा बाजार अनुमान से भी कमजोर रहा है और 50 के स्तर से नीचे होने का मतलब है कि विनिर्माण क्षेत्र में संकुचन जारी है। हालांकि हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थायी समझौते की घोषणा से निर्यात और औद्योगिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीद बनी है।

अमेरिका ने फेंटानिल पर लगे टैरिफ में की कटौती

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक के बाद अमेरिका चीन पर फेंटानिल से संबंधित टैरिफ को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर देगा। इससे चीनी वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत हो जाएगा।

क्या है विशेषज्ञों की राय?

एचएसबीसी के अर्थशास्त्री टेलर वांग ने शुक्रवार को एक नोट में लिखा कि अमेरिकी टैरिफ कटौती का मतलब है कि चीनी निर्यात अमेरिकी बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करने में सक्षम होंगे और हम जल्द ही अमेरिका को प्रत्यक्ष निर्यात में कुछ सुधार देख सकते हैं।

हालांकि बीएनपी पारिबा सिक्योरिटीज (चीन) में मल्टी-एसेट इन्वेस्टमेंट्स के प्रमुख वेई ली ने कहा कि टैरिफ युद्धविराम की प्रगति के बावजूद, वैश्विक अनिश्चितता विनिर्माण क्षेत्र की धारणा को प्रभावित कर रही है। ली ने कहा कि अमेरिका-चीन समझौते मजबूत सुधार को बढ़ावा देने के बजाय और गिरावट को रोकेंगे।

अमेरिका से होने वाले निर्यात में आई गिरावट 

चीन अमेरिका से निर्यात में विविधता ला रहा है और दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात बढ़ा रहा है। हालांकि, अमेरिका को होने वाले निर्यात में लगातार छह महीनों से दोहरे अंकों में गिरावट आई है।

आठ दिवसीय गोल्डन वीक का कारखानों की गतिविधियों पर असर पड़ा

सांख्यिकी ब्यूरो के मुख्य सांख्यिकीविद् हुओ लीहुई ने बताया कि अक्तूबर में चीन के आठ दिवसीय गोल्डन वीक राष्ट्रीय अवकाश ने कारखानों में गतिविधियों को धीमा कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा जटिल अंतरराष्ट्रीय माहौल ने भी अक्तूबर के कमजोर आंकड़ों में योगदान दिया।

विनिर्माण में आत्मनिर्भरता लाने की ओर बढ़ता चीन

चीन विनिर्माण में निवेश पर अपनी निर्भरता को कम करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। यह उसके बड़े पैमाने पर निर्यात को बढ़ावा देता है, व उपभोक्ता खर्च को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही कई उद्योगों में मूल्य युद्ध और अतिरिक्त विनिर्माण क्षमता पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। संपत्ति बाजार में लंबे समय से जारी मंदी के कारण उपभोक्ता विश्वास, निर्माण व रियल एस्टेट में निवेश पर असर पड़ रहा है। 

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले हफ्ते एक शीर्ष-स्तरीय बैठक के बाद जारी किए गए दस्तावेजों में इन लक्ष्यों को रेखांकित किया, जिनमें आने वाले पांच वर्षों के लिए विकास प्राथमिकताओं का खाका खींचा गया। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विनिर्माण, उच्च-तकनीकी उद्योगों पर आधारित, चीन का ध्यान केंद्रित रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed