सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CLSA estimates return of foreign investors may lead to rise in stock market

Stock Market: विदेशी निवेशक करेंगे तेज वापसी, दो माह में सात फीसदी तक मिलेगा फायदा; सीएलएसए की राय

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 21 Nov 2024 04:54 AM IST
विज्ञापन
सार

सीएलएसए के भारतीय रणनीतिकार विकास कुमार जैन ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली, देशों के बीच तनाव, कुछ बड़े आईपीओ और कमजोर नतीजों के कारण बाजार गिरावट में था। अब यह सब मुद्दे बीत चुके हैं। ऐसे में अगले छह से आठ सप्ताह में तेजी दिख सकती है।

CLSA estimates return of foreign investors may lead to rise in stock market
भारतीय शेयर बाजार (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घरेलू शेयर बाजार में अक्तूबर से लगातार गिरावट अब थम सकती है। अगले दो महीने में इसमें छह से सात फीसदी तक की तेजी आ सकती है। वैश्विक ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने अनुमान लगाया है कि बाजार की गिरावट के बुरे कारण अब खत्म हो चुके हैं। ऐसे में यहां से इसमें तेजी आएगी।

loader
Trending Videos


सीएलएसए के भारतीय रणनीतिकार विकास कुमार जैन ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली, देशों के बीच तनाव, कुछ बड़े आईपीओ और कमजोर नतीजों के कारण बाजार गिरावट में था। अब यह सब मुद्दे बीत चुके हैं। ऐसे में अगले छह से आठ सप्ताह में तेजी दिख सकती है। निवेशकों की भावनाओं के शांत होने के साथ अब बाजार वापसी के मूड में है। वैसे घरेलू बाजार दिसंबर में तेजी में रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों के रुझान को देखा जाए तो ज्यादातर दिसंबर में बाजार में तेजी रही है। पिछले 20-30 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि हर चार साल में से तीन साल दिसंबर में सकारात्मक रिटर्न मिला है। इस दौरान औसत रिटर्न आम तौर पर दो से तीन प्रतिशत रहा है। चोकसी फिनसर्व के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी कहते हैं कि विदेशी निवेशक कई आईपीओ में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उनमें बहुत तेज गति से रिटर्न मिलने की क्षमता है। वहीं दूसरी ओर ऊंचे मूल्यांकन के कारण सेकंडरी बाजार में मुनाफावसूली हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गिरावट से उचित भाव पर है मूल्यांकन
विकास कुमार जैन ने कहा, पिछले पांच हफ्तों में बाजार में भारी गिरावट के बाद अब मूल्यांकन उचित स्तर पर आ गया है। चीन को लेकर विदेशी निवेशकों का शुरुआती उत्साह फीका पड़ गया है।

  • जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने तक तेजी के लिए बाजार को कुछ समय मिल सकता है। कच्चे तेल की कीमतें भी अब उचित स्तर 73 डॉलर प्रति बैरल पर हैं।


दूसरे देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन
भारत अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, क्योंकि फंड प्रबंधक चीन से भारत में निवेश को वापस ला सकते हैं। हालाँकि, भारत के उच्च मूल्यांकन के कारण यह सीमित हो सकता है। विदेशी निवेशकों ने इस महीने घरेलू बाजार से निकासी की रफ्तार धीमी कर दी है। अब तक 25,942 करोड़ रुपये निकाले हैं। अक्तूबर में यह आंकड़ा 94,070 करोड़ रुपये था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed