{"_id":"66ac234fcf3f63839a0b71bc","slug":"decline-in-maruti-hyundai-and-tata-motors-2024-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाहन बिक्री: मारुति, ह्यूंडई व टाटा मोटर्स में गिरावट; दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
वाहन बिक्री: मारुति, ह्यूंडई व टाटा मोटर्स में गिरावट; दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशांत श्रीवास्तव
Updated Fri, 02 Aug 2024 05:37 AM IST
विज्ञापन
सार
देश में जुलाई महीने में कार की बिक्री घट गई है। कंपनियों ने खुदरा विक्रेताओं को वाहनों की आपूर्ति कम कर दी है।

Automobile Industry
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
मांग में नरमी के बीच प्रमुख कार विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी व ह्यूंडई की थोक बिक्री जुलाई में घट गई और कंपनियों ने खुदरा विक्रेताओं को वाहनों की आपूर्ति कम कर दी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, पिछले माह उसकी घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 9.64 फीसदी घटकर 1,37,463 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,52,126 यात्री वाहन बेचे थे। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री जुलाई में तीन फीसदी गिरकर 49,013 इकाई रह गई। इसी तरह, टाटा मोटर्स ने कहा, उसकी कुल घरेलू बिक्री 11 फीसदी घटकर 70,161 इकाई रही। जुलाई, 2023 में कंपनी ने 78,844 यात्री वाहन बेचे थे।
दोपहिया वाहनों में उछाल
बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 2,10,997 इकाई पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,79,263 दोपहिया वाहन बेचे थे।
टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 2,54,250 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,35,230 थी।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 4,39,118 इकाई।

Trending Videos
दोपहिया वाहनों में उछाल
बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 2,10,997 इकाई पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,79,263 दोपहिया वाहन बेचे थे।
टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 2,54,250 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,35,230 थी।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 4,39,118 इकाई।