सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   DRI conducts major operation in Andhra Pradesh; Alprazolam drugs worth Rs 24 crore seized

DRI: आंध्र में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 24 करोड़ की अल्प्राजोलम दवाएं बरामद, आठ गिरफ्तार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 19 Aug 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार

डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 124 करोड़ रुपये मूल्य की 119.4 किलोग्राम अल्प्राजोलम दवा जब्त की है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए अधिकांश लोग मादक दवाओं और मनप्रभावी पदार्थों के गुप्त निर्माण और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामलों में पहले से ही संलिप्त थे।

DRI conducts major operation in Andhra Pradesh; Alprazolam drugs worth Rs 24 crore seized
DRI की कार्रवाई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में एक गुप्त विनिर्माण इकाई पर छापेमारी कर 119.4 किलोग्राम अल्प्राजोलम दवा बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मास्टमाइंड, केमिस्ट, फाइनेंसर और खरीदार शामिल हैं।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Made in India: गुणवत्ता की गारंटी से ग्लोबल मार्केट तक, जानिए क्या है ‘मेड इन इंडिया लेबल योजना'
विज्ञापन
विज्ञापन


अल्प्राजोलम एक नियंत्रित मनोदैहिक दवा है, जिसका दुरुपयोग नशे के तौर पर भी किया जाता है। हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और काकीनाडा के राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने यह अभियान चलाया। 

जांच में इन्हें भी किया गया जब्त
इसके साथ ही 87.8 किलोग्राम इन-प्रोसेस सामग्री भी बरामद की गई। आगे की जांच की सहायता के लिए तरल रूप में 3,600 लीटर और ठोस रूप में 311.6 किलोग्राम अवैध रूप से प्राप्त कच्चे माल, अल्प्राजोलम के निर्माण में प्रयुक्त उपकरण (दो रिएक्टर, एक सेंट्रीफ्यूज और एक ड्रायर) और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। 

गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे आपराधिक मामलों में भी शामिल
इसके अलावा जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए अधिकांश व्यक्ति मादक दवाओं और मनप्रभावी पदार्थों के गुप्त निर्माण और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामलों में पहले से ही संलिप्त थे। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने जेल में रहते हुए ही इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रची थी और अपना नेटवर्क बनाया था। बयान में आगे कहा गया है कि अल्प्राजोलम को ताड़ी में मिलावट के लिए तेलंगाना ले जाया जाना था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed