सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Eating hotels now part of lifestyle of the younger generation restaurants will increase in Tier-2 cities

रिपोर्ट: होटलों में खाना युवा पीढ़ी की जीवनशैली का अब हिस्सा, टियर-2 शहरों में बढ़ेंगे रेस्तरां

बिजनेस डेस्क,अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 05:41 AM IST
विज्ञापन
सार

ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरेशन Z और मिलेनियल्स अब बाहर खाने को जीवनशैली का हिस्सा बना चुके हैं। टियर-2 शहरों में बढ़ता खर्च, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और विदेशी व्यंजनों की मांग होटल उद्योग को नई ऊंचाई दे रहे हैं। 72% उपभोक्ता विदेशी खाने को पसंद करते हैं।

Eating hotels now part of lifestyle of the younger generation restaurants will increase in Tier-2 cities
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युवा पीढ़ी के लिए अब बाहर खाना कभी-कभार की बात नहीं रह गई है। यह एक जीवनशैली के रूप में बदल रहा है। इसलिए, टियर-2 शहरों में होटलों की वृद्धि होने की उम्मीद है। ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, जेनरेशन जेड यानी 1995 से 2012 के बीच पैदा युवा इस समय तेजी से होटलों और रेस्तरां का रुख कर रहे हैं। 
loader


रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ता उपभोक्ता खर्च, अनुकूल लागत संरचना और बेहतर बुनियादी ढांचा टियर-2 शहरों को महानगरों का एक आकर्षक विकल्प बना रहे हैं। जेनरेशन जेड और मिलेनियल्स उपभोक्ता आधार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके लिए होटल रोजमर्रा की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है। औसत मासिक आय महानगरों के स्तर के करीब पहुंचने के साथ ग्राहक नए व्यंजनों और स्वरूपों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। 72 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता विदेशी व्यंजनों को पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Tax Collection: कर संग्रह 9 फीसदी बढ़कर 10.82 लाख करोड़, कंपनियों से अग्रिम कर वसूली में 6.11 फीसदी का उछाल

प्रयागराज, वाराणसी, शिर्डी जैसे शहर में बढ़ रहे ब्रांड
प्रयागराज, वाराणसी, पुरी और शिर्डी जैसे शहरों में न केवल श्रद्धालुओं की, बल्कि निवेशकों और आतिथ्य ब्रांडों की भी संख्या बढ़ रही है। ये शहर विश्वसनीय अनुभवों की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। 94 फीसदी होटल और रेस्तरां मालिकों ने टियर-2 और टियर-3 बाजारों में विस्तार करने की योजना बनाई है। इससे पता चलता है कि भारत के रेस्तरां क्षेत्र के लिए विकास की अगली लहर महानगरों से आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:- Indian Economy : 'टैरिफ-वैश्विक चुनौतियों के बाद भी जारी रहेगी भारत की विकास यात्रा'; अर्थशास्त्रियों का दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed